23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गायघाट विधानसभा में विधायक के भाई की दबंगई चर्चा में, अंचल कार्यालय से उठा ले गये थे लैपटॉप और डोंगल

Gaighat Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गायघाट प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में स्थानीय राजद विधायक निरंजन राय के भाई रंजीत राय ने जमकर हंगामा किया था. वह एक व्यक्ति का काम कराने को लेकर दबाव बना रहे थे. काफी देर हंगामा करने के बाद वह डाटा एंट्री ऑपरेटर का लैपटॉप और डोंगल लेकर भाग निकले.

Gaighat Vidhan Sabha Chunav 2025: मुजफ्फरपुर. जिले के गायघाट में राजद विधायक निरंजन राय के भाई रंजीत राय की चर्चा आजकल पूरे इलाके में हो रही है. पिछले दिनों उनकी दबंगई अंचल कार्यालय में देखने को मिली थी. उन्होंने एक व्यक्ति का काम कराने के लिए दबाव बनाया और डाटा एंट्री ऑपरेटर से विवाद किया. आरोप है कि रंजीत राय ऑपरेटर का लैपटॉप और डोंगल लेकर भाग गए. ऑपरेटर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. विधायक निरंजन राय ने विवाद सुलझाने और लैपटॉप वापस करने की बात कही.

अपने आदमी का काम करने का डाल रहे थे दबाव

बताया जा रहा कि दोपहर करीब दो बजे किसी दूसरे व्यक्ति को मदद करने के लिए वह अंचल कार्यालय पहुंचे थे. जहां अंचल कार्यालय में काम कर रहे डाटा एंट्री ऑपरेटर अमित कुमार से उसकी कहासुनी होने लगी. आरोप लगाया कि राशि नहीं देने के कारण डाटा ऑपरेटर उनके साथ आए व्यक्ति का काम नहीं कर रहा था. इसी मामले को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ. बताया गया कि रंजीत राय ने इस दौरान काफी हंगामा किया. इसके बाद वह अंचल कार्यालय से डाटा एंटी ऑपरेटर का लैपटॉप और डोंगल लेकर वहां से निकल गए.

डाटा एंटी ऑपरेटर ने की शिकायत

इस मामले में डाटा एंटी ऑपरेटर ने गायघाट थाने में आवेदन देकर लैपटॉप और डोंगल लूटने की शिकायत की है. इधर, विधायक निरंजन राय ने बताया कि दोनों के बीच हुए विवाद का निष्पादन करा दिया गया है. ऑपरेटर का लैपटाप और डोंगल भी वापस कर दिया गया है. अंचलाधिकारी शिवांगी पाठक ने कहा कि घटना के वक्त अंचल में नहीं थी. बाद में आने के बाद मामले की जानकारी मिली तो पुलिस को सूचना दी गई. लैपटॉप थाना में जमा किए जाने की जानकारी दी गई है. थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel