24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya Town Vidhan Sabha Chunav 2025: तीन दशक से BJP का अडिग किला है गया टाउन, प्रेम कुमार की अजेय बढ़त बरकरार

Gaya Town Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार की गया टाउन विधानसभा सीट पर भाजपा का दबदबा पिछले तीन दशकों से लगातार कायम है. इस सीट ने 1990 से लेकर अब तक प्रेम कुमार को अपना जनप्रतिनिधि चुना है, जिन्होंने हर चुनाव में विपक्ष को कड़ी शिकस्त दी है.

Gaya Town Vidhan Sabha Chunav 2025: मंत्री प्रेम कुमार बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री हैं और वर्तमान में आपदा प्रबंधन विभाग का भी प्रभार संभाल रहे हैं. प्रेम कुमार 8 बार बिहार विधानसभा का सदस्य बन चुके हैं. वहीं, उम्मीद लगाया जा रहा है कि वह 9वीं बार भी चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर चुके हैं.

लगातार 8 बार चुनाव जीतक प्रेम कुमार ने बनाया है रिकॉर्ड

साल 2020 के विधानसभा चुनाव में भी प्रेम कुमार ने कांग्रेस के उम्मीदवार अखौरी ओंकार नाथ को 11,898 वोटों के अंतर से हराकर सीट पर एक बार फिर जीत दर्ज की. उन्हें कुल 66,932 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी को 55,034 वोट हासिल हुए. 2015 में भी प्रेम कुमार ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रिया रंजन को 22,789 वोटों के भारी अंतर से हराया था. 2010 में उनका मुकाबला भाकपा (CPI) के जलाल उद्दीन अंसारी से हुआ था, जिन्हें उन्होंने 28,417 वोटों से मात दी थी. 

विपक्ष इस सीट पर लगातार हो रहा नाकाम 

लगातार तीन विधानसभा चुनावों में करीब 50% से अधिक वोट हासिल करना प्रेम कुमार की लोकप्रियता और भाजपा की मजबूत संगठनात्मक पकड़ को दर्शाता है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि गया नगर भाजपा के लिए ‘सुरक्षित सीट’ बन चुकी है, जहां विपक्ष को पैठ बनाने में बार-बार नाकामी का सामना करना पड़ रहा है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel