24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Barh Vidhan Sabha Chunav 2025: लगातार 3 बार जीतने वाले ग्यानू सिंह, विपक्ष की उम्मीदों को लगाते रहे हैं झटका

Barh Vidhan Sabha Chunav 2025: बाढ़ विधानसभा सीट बिहार की उन चुनिंदा सीटों में शामिल है, जहां एक ही चेहरा कई पार्टियों की ओर से जीतता रहा है. इससे न केवल इस सीट की रणनीतिक महत्ता जाहिर होती है.

Barh Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार की सियासत में पटना जिला स्थित बाढ़ विधानसभा सीट (विधानसभा संख्या 179) की एक अलग पहचान है. यह सीट ना सिर्फ राजनीतिक उठा-पटक की गवाह रही है, बल्कि लगातार बदलते दलों और उम्मीदवारों के बीच ज्ञानेंद्र कुमार सिंह “ग्यानू” का नाम सबसे ऊपर है. उन्होंने यहां से लगातार तीन बार जीत दर्ज कर यह साबित किया है.  

सीट की भौगोलिक और सामाजिक संरचना

बाढ़ विधानसभा सीट पटना जिले में स्थित है, लेकिन संसदीय स्तर पर यह मुंगेर लोसभा सीट के अंतर्गत आती है। इसमें आथमलगोला, बेलछी, बाढ़ प्रखंड और पंडारक ब्लॉक के कुछ पंचायत (जैसे धिवर, परसावन, बिहारी बिगहा) शामिल हैं.

इन जातियों का है बोलबाला

वोटरों की कुल संख्या 2.76 लाख से अधिक है, जिसमें पुरुष और महिला वोटर लगभग समान अनुपात में हैं। जातीय समीकरणों में राजपूत, यादव, कुर्मी, भूमिहार, मुस्लिम और दलित समुदाय निर्णायक भूमिका निभाते हैं।

 तीन चुनाव, एक चेहरा: ग्यानू सिंह

2020 – भाजपा से जीत

  • विजेता: ज्ञानेंद्र कुमार सिंह (BJP)
  • वोट: 49,327 (32.9%)
  • निकटतम प्रतिद्वंद्वी: सत्येंद्र बहादुर (INC) – 39,087
  • तीसरे स्थान पर: कर्णवीर यादव (निर्दलीय) – 38,406
  • मतों का अंतर: लगभग 10,240

2015 – भाजपा से लगातार दूसरी जीत

  • ग्यानू सिंह ने जदयू छोड़कर भाजपा का दामन थामा और जीत बरकरार रखी.
  • वोट: 63,989
  • निकटतम प्रतिद्वंद्वी: मनोज कुमार (JDU) – 55,630
  • मतों का अंतर: 8,359

 2010 – जदयू के टिकट पर जीत

  • इस बार उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी विजय कृष्णा को हराया।
  • वोट: 53,129
  • निकटतम प्रतिद्वंद्वी: विजय कृष्णा (RJD) – 33,734
  • मतों का अंतर: 19,395

क्या कहता है चुनावी विश्लेषण?

ग्यानू सिंह इस सीट से एक बार जदयू और दो बार भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं. 2020 में जब कांग्रेस और एक मजबूत निर्दलीय उम्मीदवार (कर्णवीर यादव) मैदान में थे, तब भी ग्यानू सिंह ने आराम से जीत दर्ज की. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel