23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Forbesganj Vidhan Sabha Chunav 2025 : 2020 में BJP ने लगातार छठी बार लहराया भगवा, अबकी सबको इंतजार

Forbesganj Vidhan Sabha Chunav 2025: अररिया जिले में आने वाली यह सीट 2005 से लगातार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कब्जे में है. 2020 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा उम्मीदवार विद्यासागर केसरी ने कांग्रेस के जाकिर हुसैन को करारी शिकस्त देते हुए करीब 19,700 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी.

Forbesganj Vidhan Sabha Chunav 2025: फारबिसगंज सीट पर भाजपा की पकड़ इतनी मजबूत हो चुकी है कि 2005 से अब तक हुए सभी विधानसभा चुनावों में पार्टी ने लगातार जीत दर्ज की है. विद्यासागर केसरी, जो 2015 में भी विजयी रहे थे, 2020 में अपनी लोकप्रियता को फिर साबित करने में सफल रहे. यह सीट पहले कांग्रेस की मानी जाती थी, लेकिन 1990 के बाद से भाजपा ने धीरे-धीरे अपनी स्थिति मजबूत कर ली.

सीट का सामाजिक और राजनीतिक परिदृश्य

फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में फारबिसगंज प्रखंड की 32 पंचायतें, फारबिसगंज नगर परिषद और जोगबनी नगर पंचायत शामिल हैं. यहां हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदायों की संख्या अच्छी-खासी है, लेकिन भाजपा को खासकर शहरी और पिछड़े वर्गों से मजबूत समर्थन मिलता रहा है. 2015 में यहां मतदान प्रतिशत करीब 62% रहा था, जिसमें पुरुष वोटरों की संख्या महिलाओं से अधिक थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ऐतिहासिक पृष्ठभूमि

फारबिसगंज सीट पर अब तक 15 आम चुनाव और 2 उपचुनाव हो चुके हैं. 1985 तक यह सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी, लेकिन समय के साथ भाजपा ने यहां अपने संगठन और जनसंपर्क के बल पर राजनीतिक आधार मजबूत किया. कांग्रेस ने यहाँ 9 बार जीत दर्ज की, जबकि भाजपा 6 बार इस सीट पर काबिज हो चुकी है. वर्ष 2005 से अब तक भाजपा ने कोई चुनाव नहीं गंवाया.

इसे भी पढ़ें: Narpatganj Vidhan Sabha Chunav 2025: आजादी के 7 दशक बाद भी नरपतगंज के कई गांवों में नहीं पहुंची सड़क

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel