Forbesganj Vidhan Sabha Chunav 2025: फारबिसगंज सीट पर भाजपा की पकड़ इतनी मजबूत हो चुकी है कि 2005 से अब तक हुए सभी विधानसभा चुनावों में पार्टी ने लगातार जीत दर्ज की है. विद्यासागर केसरी, जो 2015 में भी विजयी रहे थे, 2020 में अपनी लोकप्रियता को फिर साबित करने में सफल रहे. यह सीट पहले कांग्रेस की मानी जाती थी, लेकिन 1990 के बाद से भाजपा ने धीरे-धीरे अपनी स्थिति मजबूत कर ली.
सीट का सामाजिक और राजनीतिक परिदृश्य
फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में फारबिसगंज प्रखंड की 32 पंचायतें, फारबिसगंज नगर परिषद और जोगबनी नगर पंचायत शामिल हैं. यहां हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदायों की संख्या अच्छी-खासी है, लेकिन भाजपा को खासकर शहरी और पिछड़े वर्गों से मजबूत समर्थन मिलता रहा है. 2015 में यहां मतदान प्रतिशत करीब 62% रहा था, जिसमें पुरुष वोटरों की संख्या महिलाओं से अधिक थी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ऐतिहासिक पृष्ठभूमि
फारबिसगंज सीट पर अब तक 15 आम चुनाव और 2 उपचुनाव हो चुके हैं. 1985 तक यह सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी, लेकिन समय के साथ भाजपा ने यहां अपने संगठन और जनसंपर्क के बल पर राजनीतिक आधार मजबूत किया. कांग्रेस ने यहाँ 9 बार जीत दर्ज की, जबकि भाजपा 6 बार इस सीट पर काबिज हो चुकी है. वर्ष 2005 से अब तक भाजपा ने कोई चुनाव नहीं गंवाया.
इसे भी पढ़ें: Narpatganj Vidhan Sabha Chunav 2025: आजादी के 7 दशक बाद भी नरपतगंज के कई गांवों में नहीं पहुंची सड़क