23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

INDIA गठबंधन का सदाकत आश्रम में अहम बैठक 30 जून को, जारी होगा घोषणा पत्र 

INDIA Alliance: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर INDIA गठबंधन अलर्ट मोड पर आ गया है. गठबंधन के घोषणा पत्र के लिए होने वाली अहम बैठक 30 जून को निर्धारित की गई है. इंडिया गठबंधन किन मुद्दों पर विधानसभा में जाएगा वो 30 जून को साफ हो जाएगा.

INDIA Alliance Politics: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर INDIA गठबंधन अलर्ट मोड पर आ गया है. मतों को साधने के लिए गठबंधन के नेतागण घोषणापत्र बनाने की प्रक्रिया में जुट गए हैं. इंडिया गठबंधन की चुनावी घोषणापत्र की पहली बैठक 30 जून को होने वाली है. बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सदाकत आश्रम में होने वाली होने वाली इस बैठक में विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन किन मुद्दों पर चुनावी मैदान में जाएगी ये घोषणा पत्र में बताया जायेगा. 

कौन-कौन होगा शामिल ? 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनावी घोषणापत्र की उपसमिति की हो रही  बैठक में राजद से राज्यसभा सांसद मनोज झा, सुधाकर सिंह, प्रो. अनवर पाशा और प्रो. सुबोध मेहता शामिल रहेंगे. कांग्रेस के अमिताभ दुबे, करुणा सागर और शिवजतन ठाकुर शामिल रहेंगे. भाकपा माले से मिना तिवारी और प्रो. अभ्युदय शामिल होंगे. माकपा से सर्वोदय शर्मा बैठक में शामिल होंगे. वीआईपी से प्रो. दिनेश साहनी और और नुरुल होदा शामिल होंगे. 

समन्वय समिति लेगी अंतिम निर्णय 

चुनावी घोषणा में तय होने वाली सभी घोषणाएं ये समिति तय करेगी. उपसमिति के आधार पर ही इंडिया गठबंधन समन्वय समिति मुहर लगाएगी. 04 जुलाई को इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक निर्धारित की गई है. घोषणा पत्र उपसमिति के बैठक निर्णय समन्वय समिति तय कर सकती है. 

Also read: सभी पंचायतों में बनेगा विवाह भवन, 40 अरब 26 करोड़ 50 लाख रुपए की मंजूरी 

तैयारियों में जुटा चुनाव आयोग

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन भी एक्टिव मोड में आ गया है. निर्वाचन अधिकारियों की प्रमंडल स्तर पर समीक्षा बैठकों का दौर शुरू हो गया है. आयोग की टीम बिहार पहुंच गई है. मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण का कार्य 25 जून से 26 जुलाई तक चलेगा. सितंबर के अंत तक इसे फाइनल कर प्रकाशित कर दिया जाएगा. अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनावी बिगुल बज सकता है. अक्टूबर-नवम्बर में चुनाव हो सकते हैं. बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवम्बर को समाप्त होने वाला है. उससे पहले नए विधान विधानसभा का गठन कर लिया जाएगा.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel