23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: वोट की स्याही, अब नागरिकता की स्याही से तय होगी : तीन तिथियों से तय होगा लोकतंत्र में प्रवेश

Bihar Elections: भारत निर्वाचन आयोग ने नागरिकता की पुष्टि के लिए तीन निर्णायक तिथियों के आधार पर मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण शुरू किया है. यह निर्णय संविधान, कानून और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि केवल वैध भारतीय नागरिक ही मतदान कर सकें. यह लोकतंत्र की मर्यादा की रक्षा और सटीक पहचान सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम है.

Bihar Politics: भारत का लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. हर पांच साल में एक आम वोटर अपनी उंगली पर लगी स्याही से सत्ता के महलों की चाबी सौंपता है. आज सवाल यह है कि यह स्याही किसकी उंगली पर लगनी चाहिए? भारत निर्वाचन आयोग ने इस सवाल का जवाब इतिहास, संविधान और नागरिकता कानून की रोशनी में खोजा है . और जवाब आया है तीन निर्णायक तिथियों के रूप में. यह सिर्फ एक नियम की घोषणा नहीं है. यह लोकतंत्र के दरवाजे पर टंगे उस नये बोर्ड की कहानी है, जिस पर लिखा है, सिर्फ भारतीय नागरिकों का स्वागत है. कृपया अपनी नागरिकता का प्रमाण साथ रखें. भारत निर्वाचन आयोग का यह निर्णय हमें एक नयी दिशा में ले जा रहा है . जहां पहचान अब केवल आधार नंबर नहीं बल्कि संवैधानिक पहचान होगी. यह सख्ती नहीं बल्कि लोकतंत्र की मर्यादा की रक्षा है. यह गहन पुनरीक्षण केवल आंकड़ों का खेल नहीं बल्कि नागरिकता की सच्चाई की खोज है.

तीन तिथियां, तीन दौर, एक मकसद है सटीक पहचान

पहला साक्ष्य

एक जुलाई, 1987 से पहले जन्मे नागरिकों के लिए यह वह दौर था जब भारत को अपनी जनसंख्या पर शक नहीं था. जो भी भारत में जन्मा, वह भारतीय नागरिक माना गया. माता-पिता कौन थे, कहां से आए, इससे फर्क नहीं पड़ता था. भारतीय भूमि पर जन्म लेना ही पहचान था. भारत निर्वाचन आयोग भी 1987 से पहले जन्मे वोटरों से उनके जन्म तिथि और जन्मस्थान का साक्ष्य मांग रहा है. यह प्रावधान था कि 1955 से एक जुलाई 1987 के बीच भारत में जन्म लेने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक है, भले ही उसके माता-पिता की राष्ट्रीयता कुछ भी रही हो.

दूसरा साक्ष्य

एक जुलाई 1987 से 3 दिसंबर, 2004 के बीच जन्मे नागरिक देश ने अनुभव से सीखा कि सिर्फ जन्मस्थान की गारंटी पर्याप्त नहीं. वर्ष 1987 तक देश में ऐसे नागरिकों की संख्या में वृद्धि हुई थी. तब संसद द्वारा 1986 में कानून बनाकर यह तय किया गया कि नागरिकता अब माता या पिता की नागरिकता पर भी आधारित होगी. इसमें कहा गया कि एक जुलाई, 1987 के बाद भारत में पैदा हुई व्यक्ति को भारत का नागरिक तभी माना जायेगा जब उनके जन्म के समय उसके माता-पिता में से कोई एक भारत का नागरिक हो. विदेशी नागरिकों के बच्चों को भारत की पहचान यूं ही नहीं दी जा सकती.

तीसरा साक्ष्य

यह लोकतांत्रिक व्यवस्था का सबसे सतर्क चरण है. अब यदि कोई भारत में जन्म लेता है, तो उसे तभी नागरिकता मिलेगी जब उसके दोनों माता-पिता भारतीय नागरिक हों. नागरिकता कानून को 2004 में और सख्त बना दिया गया. नागरिकता कानून में संसद ने 2003 में संशोधन कर कहा गया कि तीन दिसंबर, 2004 को या उसके बाद भारत में जन्म लेने वालों को तभी भारत का नागरिक माना जायेगा जब उनके माता-पिता दोनों भारत के नागरिक हों. इसी को आधार बनाकर भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को प्रभावी बनाया है.

सियासत, सुरक्षा और सच्चाई की तिकड़ी

इस निर्णय का एक राजनैतिक पक्ष भी है, जिसे नजरअंदाज़ नहीं किया जा सकता. सीमावर्ती राज्यों, प्रवासी बहुल इलाकों और जन सांख्यिकीय रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में यह कदम वोट बैंक की सियासत को प्रभावित कर सकता है. परंतु यह कदम लोकतंत्र की दीर्घकालिक सेहत के लिए जरूरी भी है. जब मतदाता सूची में गैर-नागरिक शामिल होते हैं, तो यह न सिर्फ संविधान का उल्लंघन है, बल्कि लोकतंत्र की आत्मा के खिलाफ भी है. वोट सिर्फ अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है और यह जिम्मेदारी भारत के नागरिकों को ही मिलनी चाहिए.

वोट सिर्फ मत नहीं, नागरिकता की मोहर है

वोट देने का अधिकार भारत में जन्म लेने भर से नहीं, भारतीय होने की कानूनी पुष्टि से तय होगा. तीन तिथियां सिर्फ टाइमलाइन नहीं हैं .ये हैं लोकतंत्र के दरवाजे की तीन चाबियां हैं. और अगर आपके पास इनमें से एक चाबी है तो आप भारत की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक यात्रा में सहभागी बन सकते हैं.

Also read: मधेपुरा विधानसभा में किसका पलड़ा होगा भारी, चौक-चौराहों पर शुरू हो गयी राजनीतिक डिबेट

सियासत, सुरक्षा और सच्चाई की तिकड़ी

इस निर्णय का एक राजनैतिक पक्ष भी है जिसे नजरअंदाज़ नहीं किया जा सकता. सीमावर्ती राज्यों, प्रवासी बहुल इलाकों और जनसांख्यिकीय रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में यह कदम वोट बैंक की सियासत को प्रभावित कर सकता है. परंतु यह कदम लोकतंत्र की दीर्घकालिक सेहत के लिए जरूरी भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel