Kalyanpur Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार में इस साल होने वाले चुनाव में मोतिहारी के कल्याणपुर से विधायक मनोज कुमार यादव को क्या राजद से टिकट मिलेगा? यह सवाल सबके मन में है, क्योंकि नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव में वो किसी भी दागदार छवि वाले नेता को उम्मीदवार नहीं बनायेंगे. राजद विधायक और पार्टी जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव पर कोटवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. सीओ मोनिका आनंद और एनएचआई के पदाधिकारी द्वारा विधायक को नामजद करते हुए अज्ञात पर मामला दर्ज कराया था. मनोज पर सरकारी काम में बाधा डालने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, नाजायज मजमा लगाने सहित कई संगीन आरोप लगाये गए हैं.
क्या है मामला
थाना क्षेत्र के दिपउ एनएच पर बने अवैध कट को NHAI द्वारा स्थानीय दंडाधिकारी और प्रशासन की मौजूदगी में बंद किया जा रहा था. कट पर गार्डर लगाने का अधिकांश काम हो चुका था. इसी बीच विधायक अपने समर्थकों के साथ आए और जनहित में कट को बंद करने का विरोध करने लगे थे.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
प्रशासन से हुई थी बहस
इस दौरान प्रशासन के लोगों से विधायक मनोज कुमार यादव की तीखी बहस भी हुई थी. एमएलए द्वारा समर्थकों के साथ गार्डर को हटाने का प्रयास किया गया था. पहले तो विधायक को लगा कि उनके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं की जाएगी लेकिन अब दबंगई उनपर भारी पड़ रही है. ऐसे में सवाल उठाना लाजिमी है कि क्या उनको पार्टी टिकट देगी?
इसे भी पढ़ें: CM Nitish 11 जुलाई को भेजेंगे बढ़ी पेंशन की राशि, 1.11 करोड़ लोगों के खाते में आएगी तीन गुना राशि