23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kesaria Vidhan Sabha: 2024 में फ्लोर टेस्ट से पहले कहां चली गई थी शालिनी मिश्रा, उपेंद्र कुशवाहा ने दिया था साथ

Kesaria Vidhan Sabha Chunav 2025 : बिहार में 12 फरवरी 2024 को फ्लोर टेस्ट होने वाला था. नीतीश कुमार के शक्ति परीक्षण से पहले ऐसी खबरें सामने आईं थी कि कुछ विधायक पार्टी की बैठक में नहीं आए. इसमें एक नाम केसरिया से विधायक शालिनी मिश्रा का भी था.

Kesaria Vidhan Sabha Chunav 2025 : 2024 में जब बिहार में जदयू ने राजद का साथ छोड़ बीजेपी के साथ जाने का फैसला किया था तब केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा जेडीयू की बैठक से नदारद रही थीं. इसके बाद ऐसी अटकलें थीं कि वह पार्टी छोड़ सकती हैं. लेकिन बाद में इसको लेकर उनकी सफाई आई थी. शालिनी मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वह विदेशी मेहमानों का आगवानी के लिए दिल्ली गई थीं. शालिनी ने यह भी कहा था कि पार्टी की बैठक को लेकर उन्हें कोई न्योता नहीं मिला था. शालिनी मिश्रा जेडीयू की बिहार इकाई की महासचिव हैं और केसरिया सीट से विधायक हैं.

मैं गायब नहीं थी- मिश्रा

शालिनी मिश्रा ने कहा था, “मैं गायब ही नहीं थी. मैं पार्टी नेतृत्व को बोलकर गई थी कि मैं दो दिनों के लिए दिल्ली गई थी. विदेशी मेहमान आए थे. उन्हें रिसीव करने गई थी. मेरे पास पार्टी की बैठक का न्योता भी नहीं आया था. क्योंकि सबको पता था कि मैं पटना में नहीं थी. यह सब अफवाह था. पार्टी के किसी भी बड़े नेता ने मुझसे नहीं पूछा कि मैं क्यों नहीं आई क्योंकि सबको पता था कि मैं पटना में नहीं थी.”

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

उपेंद्र कुशवाहा ने शालिनी को लेकर किया था यह दावा

शालिनी को लेकर ऐसी अटकलें तब चल रही थी तब आरएलजेडी चीफ उपेंद्र कुशवाहा ने भी शालिनी मिश्रा को लेकर चल रही खबरों को अफवाह बताया था. कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा था, “आश्चर्य है! कैसे अफवाह व भ्रम फैलाये जाते हैं! सुर्ख़ियों में है खबर – जदयू विधायक गायब/मोबाइल बन्द! अरे भाई, खबरों में घसीटे जा रहे विधायकों में से एक श्रीमती शालिनी मिश्रा जी अभी मेरे साथ दिल्ली से पटना आ रही फ्लाइट में बैठी हैं. आखिर निजी व्यस्तता भी होती है सबकी.”

इसे भी पढ़ें: CM Nitish 11 जुलाई को भेजेंगे बढ़ी पेंशन की राशि, 1.11 करोड़ लोगों के खाते में आएगी तीन गुना राशि

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel