27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: खरगे के बयान से घिर गई कांग्रेस, NDA नेताओं का हल्लाबोल, रविशंकर बोलें- कांग्रेस को मिर्ची लगती है लगने दीजिए

Bihar Election: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान के बाद बिहार के सियासतदां कांग्रेस को घेरने में लगे हुए हैं. भाजपा, RLM, जदयू समेत तमाम पार्टियां कांग्रेस को घेरने में लगी हुई हैं. इधर रविशंकर प्रसाद सिन्हा ने आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर कांग्रेस पर जोरदार हमला किया. 

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान ने बिहार की राजनीति को नया मोड दे दिया है. बीजेपी मंत्री नितिन नबीन, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत तमाम नेताओं ने कांग्रेस पर हमला किया है. इधर आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस को घेर लिया. ऐसे कांग्रेस दो तरफा घिरी हुई नजर आ रही है. 

रविशंकर ने क्या कहा ? 

आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “देश को ये बताना जरूरी है कि कैसे अत्याचार हुआ था, जनता के अधिकारों को कुचला गया, प्रेस की आजादी को कुचला गया, न्यायपालिका से समझौता किया गया, जजों को हटाया गया, कला पर प्रतिबंध लगाया गया.आज की पीढ़ी को यह जानना जरूरी है कि भारत का लोकतंत्र मजबूत है.कांग्रेस को मिर्ची लगती है लगने दीजिए.”

उपेंद्र कुशवाहा ने क्या कहा ? 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “कांग्रेस को लोग बिहार जैसे राज्य को कुछ नहीं समझते हैं.बिहार के लोग देश को बनाते हैं. बिहार के लिए कांग्रेस के लोग इस प्रकार की टिप्पणी करते हैं तो ये बहुत ओछी बात है. बहुत आपत्तिजनक है. आज का बिहार इस प्रकार की बात को बर्दाश्त नहीं करेगा. इस तरह की बात के लिए चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.”

नितिन नवीन ने क्या कहा ? 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर मंत्री नितिन नवीन ने कहा, “कांग्रेस के नेता संकीर्ण मानसिकता के साथ काम करते हैं. उनके लिए केवल वही बड़ा है जहां सोनिया गांधी और राहुल गांधी का परिवार हो बाकी सभी को छोटे नज़रिए से देखने का काम कांग्रेस में होता रहा है.”

दिलीप जायसवाल ने क्या कहा ? 

मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे को पता नहीं है बिहार की धरती ज्ञान कि धरती है, संतों की धरती है, भगवान महावीर, भगवान बुद्ध, चाणक्य की धरती है. उनको पता ही नहीं है वो बिहार का मखौल उड़ाते हैं इस बार बिहारी उनसे पूछेंगे कि बिहार का मजाक उड़ाने वाला बिहार के अंदर नहीं आ सकता है. 

Also Read: “15 साल शासन कर रहे थे तब लाठी बांट रहे थे…”, दिलीप जायसवाल का RJD पर जोरदार प्रहार 

आखिर मलिकार्जुन खरगे ने क्या कहा ? 

केंद्रीय बजट में बिहार को मिली सौगातों के संदर्भ में मलिकार्जुन खरगे ने कहा कि बिहार जैसे छोटा-मोटा राज्य को बजट में कुछ खास नहीं दिया गया. केंद्र सरकार ने बिहार की मांगों को नजरअंदाज किया है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel