Bihar Elections 2025: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) चीफ और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के एक बयान से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है. सन ऑफ मल्लाह के नाम से मशहूर मुकेश सहनी ने कहा है कि अगर महागठबंधन सत्ता हासिल करती है तेजस्वी यादव सीएम और वो डिप्टी सीएम बनेंगे. साथ में उन्होंने यह भी कहा कि अगर नरेन्द्र मोदी और बीजेपी निषाद जाति को रिजर्वेशन देते हैं तो उनके लिए जान भी दे देंगे.
कांग्रेस ने नियत पर उठाये सवाल
मुकेश सहनी के इस बयान पर महागठबंधन में घमासान मच गया है. उनके बयान पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस ने कहा कि तेजस्वी यादव को इस मामले पर हस्तक्षेप करने की मांग की है. कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने सहनी के नियत पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह कांग्रेस को बिल्कुल स्वीकार नहीं है.
डिप्टी सीएम के पद पर ठोका दावा
मुकेश सहनी ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है, “बिहार में महाठबंधन की सरकार बनती है तो वे डिप्टी सीएम बनेंगे. कर्पूरी ठाकुर के बाद बिहार में कोई अति पिछड़ा में लीडरशीप नहीं उभरा है. पिछले 12 सालों से अपने समाज के लोगों के आरक्षण के लिए खून पसीना बहाकर लड़ाई लड़ी है. मैं मंत्री था और विधायक भी. चाहता तो मोदी जी जिंदाबाद करके सटा रहता.”
चुनाव से पहले आरक्षण लागू कर दें तो प्राण दे देंगे
मुकेश सहनी से जब पूछा गया कि अगर पीएम मोदी चुनाव से पहले निषाद समाज को आरक्षण दे देते हैं तो वो महागठबंधन छोड़कर उनके साथ चले जाएंगे? इसके जवाब में मुकेश सहनी ने कहा, “पीएम मोदी के लिए प्राण तक दे देंगे, अगर चुनाव से पहले मोदी आरक्षण लागू कर दें तो हमसे प्राण मांगेंगे तो दे देंगे. हमारी लड़ाई निषाद समाज के रिजर्वेशन के लिए है.”
इसे भी पढ़ें: 8 जुलाई तक बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, IMD ने 18 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट
कांग्रेस ने जताई नाराजगी
मुकेश सहनी के इस बयान से महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है. कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा, “गठबंधन के साथियों को कोई भी बात बैठक में रखना चाहिए ना कि मीडिया में. सीटों के बंटवारे पर अभी कोई बात नहीं हुई है. मुकेश सहनी का बयान प्री मैच्योर है. तेजस्वी यादव को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए. वे महागठबंधन में शामिल हैं और बीजेपी-जेडीयू पर कुछ कहने के बजाए कांग्रेस पर आधारहीन आरोप लगाते हैं. यह स्वीकार नहीं है.”
इसे भी पढ़ें: जमीन सर्वेक्षण के लिए ETS मशीन से सीमा सत्यापन का काम शुरू, पूरा होकर रहेगा सर्वे का काम