23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 19 में राजनीति की एंट्री! मनीष कश्यप को मिला ऑफर, तेजप्रताप को सलमान ने किया फोन?

Bigg Boss 19 Contestants: बिग बॉस 19 की थीम इस बार राजनीति से जुड़ी होगी और इसी को लेकर चर्चित चेहरे मनीष कश्यप और तेजप्रताप यादव को शो में शामिल होने का ऑफर मिला है. मनीष ने खुद एक ऑडियो शेयर कर दावा किया है, वहीं तेजप्रताप को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं कि उन्हें सलमान खान ने कॉल किया है.

Bigg Boss 19 Contestants: टेलीविजन का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर लौट रहा है, लेकिन इस बार कुछ अलग अंदाज में. बिग बॉस 19 की थीम पॉलिटिक्स पर आधारित होगी और शो को हमेशा की तरह सलमान खान ही होस्ट करेंगे. सलमान ने नेता के अवतार में शो की अनाउंसमेंट करते हुए कहा है- “इस बार घर में चलेगी घरवालों की सरकार.”

बिहार में दो चेहरों को लेकर चर्चा तेज

इसी बीच दो चर्चित चेहरों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है. यूट्यूबर और जन सुराज नेता मनीष कश्यप और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को बिग बॉस 19 के लिए इनविटेशन मिला है. हालांकि, तेजप्रताप की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

मनीष कश्यप को कॉल, ऑडियो किया शेयर

मनीष कश्यप ने शुक्रवार की रात अपने X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर एक ऑडियो क्लिप पोस्ट की है. इसमें एक व्यक्ति खुद को ‘आदिल’ बताकर बिग बॉस की कास्टिंग टीम का सदस्य बता रहा है. वह मनीष से पूछता है कि क्या वे शो में हिस्सा लेने के इच्छुक हैं.

ऑडियो में आदिल कहता है, “आपका बोलने का अंदाज़ और प्रभाव बहुत अच्छा है, इसलिए आपसे जुड़ना चाहते हैं.” मनीष इसके जवाब में कहते हैं कि इस पर आमने-सामने बात करनी होगी, जिसके बाद ऑनलाइन मीटिंग का समय तय करने की चर्चा होती है. बातचीत के दौरान आदिल पूछता है कि मनीष चुनाव लड़ रहे हैं या नहीं, जिस पर मनीष जवाब देते हैं, “हां, मैं चुनाव लड़ रहा हूं.” हालांकि इस पोस्ट को मनीष ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अब हटा दिया है.

तेजप्रताप को भी मिला बुलावा?

वहीं तेजप्रताप यादव को लेकर भी चर्चाएं जोरों पर हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि खुद सलमान खान ने तेजप्रताप को कॉल कर शो में आने का निमंत्रण दिया है. हालांकि, न तो बिग बॉस की टीम और न ही तेजप्रताप की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने आया है.

बताया जा रहा है कि तेजप्रताप ने इस प्रस्ताव पर कहा है- “मैं चुनाव लड़ूं या बिग बॉस में जाऊं, इसका फैसला चुनाव के बाद करूंगा.” साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि वे वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए शो में प्रवेश कर सकते हैं.

चुनावी मौसम में पॉलिटिकल बिग बॉस!

इस बार बिग बॉस की थीम ‘पॉलिटिक्स और रिवाइंड’ है, और यह 24 अगस्त से ऑन एयर होगा. प्रोमो में सलमान खान नेता के रूप में नजर आते हैं और कहते हैं- “बनेगी घरवालों की सरकार, और दोस्तों-दुश्मनों के बीच चलेगा सत्ता का खेल.”

इस थीम के तहत राजनीतिक पृष्ठभूमि या सोशल मीडिया पर चर्चित नेताओं को शामिल किए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के चलते, इस बार शो का मजा और भी दिलचस्प होने वाला है.

Also Read: Election Express Video: 24 घंटे में डीलर को भेजा जाएगा जेल…, बड़हरिया में भाजपा नेता ने क्यों कह दी ये बड़ी बात?

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel