28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में एक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और संभावित प्रत्याशी की मौत, मोतिहारी में हुआ भीषण सड़क हादसा

Bihar Road Accident: बिहार के मोतिहारी में एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. एक तेज रफ्तार कार ने खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी. एक राजनीति दल से जुड़े दो लोगों की मौत इस हादसे में हुई है. जबकि चार लोग जख्मी हैं.

Bihar Road Accident: बिहार के मोतिहारी में एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. दोनों राजनीतिक दल से जुड़े लोग थे, जिनकी जान इस हादसे में गयी है. शनिवार देर रात एनएच-27 पर डुमरिया घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत जलवा टोला के पास एक कार और ट्रक में भीषण टक्कर हो गयी. हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मृतकों की पहचान नीरज कुमार और ज्ञानती देवी के रूप में हुई है.

कार ने ट्रक में मारी टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात एनएच-27 पर डुमरिया घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत जलवा टोला के पास एक खड़े ट्रक में कार ने टक्कर मारी. जानकारी के अनुसार, पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रात लगभग 10:30 बजे मोतिहारी से रवाना हुआ था.रास्ते में उन्होंने केसरिया के नया गांव की निवासी ज्ञानती देवी को भी साथ लिया. जैसे ही कार कार जलवा टोला के समीप पहुंची, सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में भीषण टक्कर हो गयी.

ALSO READ: पटना SSP का वायरलेस मैसेज भी हुआ इग्नोर, अंधाधुंध गोलीबारी करके बोरिंग रोड से भाग निकले अपराधी

कार के परखच्चे उड़े, दो लोगों की मौत

बताया जाता है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी. इसलिए टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए. दो लोगों की मौत हो गयी जबकि चार लोग जख्मी हैं जिनमें दो घायलों की स्थिति अधिक गंभीर बतायी जा रही है. अस्पताल में सबका इलाज चल रहा है. मृतक नीरज कुमार जन प्रगति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर थे. वहीं मृतका ज्ञानती देवी केसरिया विधानसभा क्षेत्र से इसबार चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थीं.

गैस कटर से काटकर कार से निकाला शव

टक्कर की आवाज दूर तक गयी. ग्रामीणों मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. डुमरिया घाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गैस कटर की मदद से कार को काटकर नीरज कुमार के शव को बाहर निकाला. ज्ञानती देवी को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

थानाध्यक्ष बोले..

डुमरिया घाट थानाध्यक्ष ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि एनएच-27 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में एक तेज रफ्तार कार जा टकराई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार अन्य घायल हैं. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

(मोतिहारी से सुजीत पाठक की रिपोर्ट)

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel