27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनावी साल में पांचवी बार बिहार आए पीएम मोदी, मोतिहारी में सीएम नीतीश के साथ जनता के बीच से होकर मंच तक पहुंचे

PM Modi Bihar Visit: पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मोतिहारी पहुंचे. प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी 53 बार बिहार आ चुके हैं. इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव है. चुनावी साल में पीएम का यह पांचवा बिहार दौरा है.

PM Modi Bihar Visit: पीएम नरेंद्र मोदी एकबार फिर बिहार आए हैं. शुक्रवार को प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करने मोतिहारी पहुंचे. यहां से उन्होंने बिहार को 7200 करोड़ की योजनाओं की सौगात बिहार को दी. पीएम मोदी पिछले 10 महीने में सातवीं बार बिहार दौरे पर आए. बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव भी होना है. मोतिहारी की सभा से पीएम ने चंपारण और आसपास की 24 विधानसभा सीटों को भी साधा है.

ओपन गाड़ी में सीएम के साथ जनता के बीच से होकर मंच तक गए पीएम

पीएम मोदी शुक्रवार को बिहार पहुंचे. दरभंगा एयरपोर्ट पर उनका स्वागत भाजपा नेताओं ने किया. दरभंगा से हेलीकॉप्टर के जरिए पीएम मोतिहारी पहुंचे. यहां सीएम नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी सीएम के साथ पीएम मोदी ओपन गाड़ी में सवार होकर जनता के बीच से मंच तक पहुंचे. पीएम पर पुष्पवर्षा की गयी. जनता का उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया.

ALSO READ: बिहार में बाढ़: पूरी रात गर्दन भर पानी में फंसी रही महिला, कीड़े काटते रहे पर पौधे को पकड़कर बचायी अपनी जान

पिछले महीने भी बिहार आए थे प्रधानमंत्री, सीवान में हुई थी रैली

पीएम मोदी इससे पहले पिछले महीने 20 जून को बिहार का दौरा किया था. सीवान में पीएम मोदी ने रैली की थी. सीवान की धरती से पिछले महीने बिहार को पीएम ने 5376 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी थी. एक वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इसबार पीएम मोदी चंपारण के मोतिहारी आए हैं. जहां से 4 अमृत भारत ट्रेनों की सौगात भी बिहार को उन्होंने दी.

पीएम बनने के बाद 53 बार आ चुके बिहार

पिछले 10 महीने के अंदर पीएम मोदी सातवीं बार बिहार आए हैं. चुनावी साल में पीएम मोदी का यह पांचवा बिहार दौरा है. जबकि प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका 53वां बिहार दौरा है. इससे पहले वो सीवान, दरभंगा, जमुई, भागलपुर, झंझारपुर और विक्रमगंज का दौरा कर चुके हैं. पटना में उन्होंने रोड शो भी किया है. पीएम दो दिवसीय दौरे पर भी बिहार आ चुके हैं.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel