24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

18 जुलाई को गांधी मैदान आएंगे PM Modi, आजादी के बाद छठी बार मोतिहारी आने पहले प्रधानमंत्री

Motihari News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में आने वाले हैं. पीएम मोदी मोतिहारी के गांधी मैदान में चंपारण वासियों को 7000 करोड़ की सौगात देंगे. पीएम मोदी के रैली में 4 लाख लोगों के पहुंचने वाले हैं. 

Motihari PM Modi Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में 18 जुलाई को सभा करेंगे. पीएम मोदी मोतिहारी के गांधी मैदान से चंपारण वासियों को 7000 करोड़ की सौगात देंगे. मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी से भाजपा विधायक और बिहार सरकार में पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने नरेंद्र मोदी के सभा की समीक्षा बैठक की.

केदार प्रसाद ने क्या कहा ? 

आजादी के बाद नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं, जो छठी बार मोतिहारी आ रहे हैं. चम्पारणवासी के लिए सौभाग्य की बात है. उक्त बातें केसरिया स्थित सम्राट अशोक भवन परिसर में पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश को दुनिया में सम्मान मिल रहा है. कई देशों ने उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा है.

Also read: वोटरों को मत का महत्व बताएंगे एक्टर क्रांति प्रकाश और अभिनेत्री नीतू चंद्रा, बने बिहार SVEEP आइकॉन

गांधी मैदान में होगी पीएम मोदी की सभा 

मंत्री ने कहा कि 18 जुलाई को प्रधानमंत्री मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आ रहे हैं. इस कार्यक्रम में केसरिया से अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी होनी चाहिए. मौके पर नगर पंचायत मुख्य पार्षद पति रजनीश कुमार उर्फ रिकु पाठक, आनंद सिंह, मुना साह, सुभाष साह, अविनाश सिंह, श्यामबाबू प्रसाद, धनंजय कुमार, मुकेश प्रसाद, मनोज प्रसाद, सुनील प्रसाद, मुकेश कुमार, अनिल कुमार सर्राफ समेत कई लोग मौजूद थे.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel