Bihar: बिहार के मोतिहारी में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. लालबेगिया नदी में एक 15 साल की छात्रा का शव बहता हुआ मिला, जिसकी पहचान होते ही इलाके में मातम और सनसनी दोनों फैल गई. छात्रा का चेहरा बुरी तरह झुलसा हुआ था, जिससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि उसकी हत्या बेहद निर्ममता से की गई.
चेहरा इतना जला कि पहचान मुश्किल, नदी से निकाला गया शव
स्थानीय लोगों ने सुबह लालबेगिया नदी में तैरते एक शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम ने शव को बाहर निकाला तो सामने आई वह सच्चाई जिसे देख हर किसी की रूह कांप गई. युवती का चेहरा पूरी तरह से जल चुका था, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल था.
शिनाख्त नीति कुमारी के रूप में, प्रेम प्रसंग की आशंका
जांच में सामने आया कि मृतका की पहचान नीति कुमारी, पिता लालबाबू साह, निवासी लक्ष्मीपुर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रूप में हुई. परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार नीति का एक युवक से प्रेम संबंध था. शक जताया जा रहा है कि इसी प्रेम प्रसंग को लेकर किसी ने उसे तेजाब से जलाकर मौत के घाट उतारा और पहचान छिपाने के लिए चेहरा जला दिया.
हत्या या हादसा? पुलिस कई एंगल से कर रही जांच
हालांकि पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है, लेकिन प्रथम दृष्टया मामला हत्या का ही लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स से यह पता लगाया जाएगा कि युवती के संपर्क में अंतिम समय में कौन-कौन लोग थे. पुलिस ने कहा है कि हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है.
स्थानीय लोगों में गुस्सा, घटना ने महिलाओं की सुरक्षा पर फिर खड़े किए सवाल
इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था और प्रेम संबंधों को लेकर समाज की सोच पर सवाल खड़े कर दिए हैं. गांव के लोगों का कहना है कि ऐसी क्रूरता पहले कभी नहीं देखी गई. स्थानीय समाजसेवियों ने भी दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.