23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौतन विधानसभा सीट जीतकर केदार पांडे बने थे मुख्यमंत्री, 2015 में बीजेपी ने खोला खाता

Nautan Vidhan Sabha Chunav 2025: केदार पांडे ने 1967 में पहली बार चुनाव जीता और इसके बाद 1980 तक लगातार 4 बार चुनाव जीते. वह 1972 में करीब 15 महीने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री बने. बाद में इंदिरा गांधी के अंतिम कार्यकाल के दौरान 12 नवंबर 1980 से 14 जनवरी 1982 तक रेल मंत्री भी रहे.

Nautan Vidhan Sabha Chunav 2025: नौतन विधानसभा सीट बिहार की उन सीटों में से है, जहां के विधायक राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपत ली है. यह विधानसभा क्षेत्र पश्चिम चंपारण जिले में पड़ता है और यह पश्चिम चंपारण संसदीय (लोकसभा) निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा भी है. 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद इस विधानसभा सीट में बदलाव किया गया और इसके तहत बैरिया और नौतन सामुदायिक विकास ब्लॉक को शामिल किया गया. बिहार का नौतन विधानसभा सीट पहले बेतिया का हिस्सा हुआ करती थी लेकिन अब पश्चिम चंपारण संसदीय सीट में चली गई है.

केदार पांडेय की सीट के तौर पर है पहचान

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री केदार पांडेय का चुनाव क्षेत्र नौतन विधानसभा सीट की बात करें तो यह राज्य के उन चंद सीटों में शामिल हैं जहां से चुनाव जीतने वाला मुख्यमंत्री बना. स्वतंत्रता सेनानी और कांग्रेस नेता केदार पांडेय के नाम से यह सीट जानी जाती है. केदार पांडे ने 1967 में पहली बार चुनाव जीता और इसके बाद 1980 तक लगातार 4 बार चुनाव जीते. वह 1972 में करीब 15 महीने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री बने. बाद में इंदिरा गांधी के अंतिम कार्यकाल के दौरान 12 नवंबर 1980 से 14 जनवरी 1982 तक रेल मंत्री भी रहे.

केदार पांडेय की पत्नी ने भी जीता चुनाव

केदार पांडेय की इस सीट पर उनके बाद 1980 और 1985 में उनकी पत्नी कमला पांडे यहां से चुनाव जीतने में कामयाब रहीं. कांग्रेस ने यहां से लगातार 6 बार चुनाव जीता. 1990 के बाद से कांग्रेस से यह सीट दूर होती चली गई और 1990 के चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने जीत हासिल की. 1990 के बाद से सीपीआई, समता पार्टी, बसपा और बीजेपी को एक-एक बार जीत मिली तो जनता दल यूनाइटेड यहां से 3 बार जीत चुकी है. जनता दल यूनाइटेड की इस सीट पर पकड़ रही है लेकिन 2015 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने यह सीट उनसे छीन ली. विधायक नारायण प्रसाद यहां से विधायक बने.

Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel