RJD: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को हुई राजद की बैठक में यह फैसला लिया गया कि आगामी चुनावों से जुड़ा छोटा या बड़ा फैसला सिर्फ और सिर्फ लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ही लेंगे. इस फैसले पर शनिवार को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में औपचारिक मुहर भी लगाई जाएगी.

चुनाव से जुड़ा कोई भी फैसला सिर्फ ये नेता लेंगे
पटना में शुक्रवार को हुई राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की बैठक में पार्टी ने एक अहम राजनीतिक फैसला लिया है. पार्टी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी चुनावी फैसले जैसे किसको टिकट मिलेगा? सीटों का चयन, गठबंधन रणनीति और कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ही लेंगे. यह फैसला पार्टी के कार्यकर्ताओं की मंजूरी से लिया गया और इसे औपचारिक मंजूरी शनिवार को बापू सभागार में होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक में दी जाएगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शनिवार को प्रस्ताव पर लगेगी मुहर
पटना के पांच सितारा होटल मौर्य में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस दौरान राजनीतिक, आर्थिक और विदेश नीति से जुड़े प्रस्ताव भी पेश किए गए. बैठक के बाद राजद के अंदरूनी ढांचे में यह स्पष्ट संकेत मिल गया कि अब पार्टी के भीतर फैसले लेने की ताकत सिर्फ और सिर्फ बाप-बेटे के हाथों में होगा. बैठक में लालू यादव ने कार्यकर्ताओं से पार्टी के लिए मजबूती से एकजुट रहने की अपील की और भाजपा को सियासत से उखाड़ फेंकने की बात कही.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली से पटना महज 13 घंटे में पहुंचाती है ये गाड़ियां, किराया है महज 520 रुपये, कहलाती है गरीबों की बुलेट ट्रेन