23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान, बोले- छठ के बाद 50 लाख युवाओं को बिहार में मिलेगा 12000 तक का रोजगार

Prashant Kishor: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने पटना के बाढ़ में बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया. उन्होंने जनता से भावुक अपील करते हुए कहा कि इस बार नेताओं का नहीं, अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट दें और शिक्षा-रोजगार को प्राथमिकता दें.

Prashant Kishor: पटना जिला के बाढ़ के नीलम सिनेमा मैदान में रविवार को जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ‘बिहार बदलाव सभा’ को संबोधित किया. बिहार भर में बदलाव यात्रा के तहत लगातार जनसंवाद कर रहे प्रशांत किशोर ने इस सभा में जनता से , “आपने मोदी का चेहरा देखकर वोट दिया तो चायवाला प्रधानमंत्री बन गया. लालू का चेहरा देखकर वोट दिया तो भैंस चराने वाला 30 साल से राजा बन गया. नीतीश का चेहरा देखकर वोट दिया तो वैद्य का बेटा 20 साल से मुख्यमंत्री है. इस बार अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट दीजिए.”

एनडीए और राजद पर साधा निशाना

प्रशांत किशोर ने कहा कि अब तक जनता ने नेताओं को देखकर वोट किया है, लेकिन बदले में उन्हें सिर्फ ठगने वाली सरकारें मिलीं. प्रशांत किशोर ने सीधे-सीधे मोदी, बिहार सरकार और लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि इन नेताओं ने सिर्फ सत्ता हासिल की, जनता को कुछ नहीं दिया. उन्होंने जनता से अपील की कि अबकी बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार को ध्यान में रखकर वोट दें, ताकि अगली पीढ़ी को बिहार छोड़कर बाहर मजदूरी के लिए न जाना पड़े.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बिहार की बदहाली की आखिरी छठ

सभा के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि इस साल की छठ बिहार की बदहाली की आखिरी छठ होगी. दिसंबर 2025 से बिहार के 50 लाख युवाओं को उनके गृहजिले में ही 10-12 हजार रुपये मासिक रोजगार मिलेगा. उन्होंने यह भी ऐलान किया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी पुरुषों और महिलाओं को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी.

शिक्षा के क्षेत्र में सुधार को लेकर भी उन्होंने ठोस योजना की बात कही. प्रशांत किशोर ने वादा किया कि जब तक सरकारी स्कूलों की व्यवस्था सुधरेगी नहीं, तब तक सरकार 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराएगी. फीस सरकार देगी ताकि गरीब बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ने का अवसर मिले.

सभा के अंत में उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ सत्ता बदलने की नहीं, व्यवस्था और सोच को बदलने की है. उन्होंने जनता से आग्रह किया कि जाति, धर्म या चेहरे नहीं, बल्कि अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए वोट दें और बिहार में सच्चे मायनों में जनता का राज स्थापित करें.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 18 जिलों में आंधी-तूफान चलने के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel