23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने चुनाव आयोग को दी चेतावनी, बोलें- गलत होता दिखेगा तो उसके खिलाफ…

Bihar Political News: प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग को चेतावनी दी है. उन्होंने चुनाव आयोग की तरफ से कुछ भी गड़बड़ी होने पर आवाज उठाने की बात कही है. आइए बताते हैं प्रशांत किशोर ने क्या कहा ? 

Bihar Political News: बिहार के भोजपुर जिले में राजनीतिक रणनीतिकार और जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने NDA, INDIA अलायंस और भारतीय चुनाव आयोग (ECI) पर बड़ा बयान दिया है. एक तरफ जहां उन्होंने एनडीए पर निशाना साधा वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग को भी चेतावनी दी. 

प्रशांत किशोर ने क्या कहा ? 

चुनाव आयोग द्वारा बिहार समेत 6 राज्यों में मतदाता सूची का सर्वेक्षण करने की घोषणा पर प्रशांत किशोर ने कहा, “चुनाव आयोग का जो काम है वह चुनाव आयोग को करना चाहिए. हम राजनीतिक दल या सामाजिक कार्यकर्ता की दृष्टि से उस पर नजर रखेंगे. कुछ गलत होता दिखेगा तो उसके खिलाफ आवाज उठाई जाएगी लेकिन मालिक जनता है. जनता जो चाहेगी वही होगा और बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि इस बार बदलाव होना चाहिए, बिहार में नई व्यवस्था बननी चाहिए.”

Also Read: राहुल गांधी और तेजस्वी, ममता बनर्जी से ग्रसित…BJP नेता ने लगाया गंभीर आरोप

लालू-नीतीश-मोदी पर साधा निशाना  

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “हमारा बस एक ही लक्ष्य है कि बिहार की जनता इस बार नंबर वन रहे. ‘लालू-नीतीश-मोदी’ सभी नीचे जाएंगे, बिहार की जनता जीतकर ऊपर आएगी. अब सारे लोग बिहार में नई व्यवस्था के लिए, शिक्षा और रोजगार के लिए जागृत हो रहे हैं. सबने तय कर लिया है कि हमें नई व्यवस्था चाहिए, जन सुराज चाहिए.”

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel