24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Thakurganj Vidhan Sabha Chunav 2025 : राजनीतिक दंगल में RJD की चुनौती,  NDA दे रहा टक्कर  

Thakurganj Vidhan Sabha Chunav 2025: ठाकुरगंज विधानसभा सीट पर 2025 के चुनाव बेहद निर्णायक साबित होगा. यह सीट राजनीतिक दलों के लिए एक चुनौती भी है और अवसर भी. आगामी चुनावों में कौन पार्टी जनता का विश्वास जीत पाएगी, यह तय होगा कि क्षेत्र के विकास और सामाजिक समरसता के लिए बेहतर नेतृत्व कौन प्रदान करता है.

Thakurganj Vidhan Sabha Chunav 2025: किशनगंज: बिहार की ठाकुरगंज विधानसभा सीट राजनीतिक हलचल के केंद्र में है. 2020 के चुनावों में राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के सौद आलम ने भारी मतों से जीत दर्ज की थी, लेकिन आगामी 2025 विधानसभा चुनाव में यहां सियासी माहौल पूरी तरह बदलने की संभावना है. जेडीयू, एलजेपी और अन्य दल जोर-शोर से अपनी दावेदारी मजबूत करने में लगे हैं. 

2020 विधानसभा चुनाव का आंकड़ों में विश्लेषण

2020 के चुनाव में सौद आलम ने 79,909 वोट प्राप्त कर 41.48% वोट शेयर हासिल किया था. वहीं, स्वतंत्र उम्मीदवार गोपाल कुमार अग्रवाल ने 56,022 वोट (29.08%) लेकर कड़ी चुनौती पेश की. जेडीयू के मोहम्मद नौशाद आलम ने लगभग 22 हजार वोट जुटाए थे, जबकि AIMIM के महबूब आलम ने भी करीब 19 हजार वोट हासिल कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. कुल मतदान प्रतिशत करीब 70% था. 

चुनावी समीकरण: मतदाता और जनसंख्या

ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 2,87,527 है, जिसमें 1,48,683 पुरुष और 1,38,785 महिलाएं शामिल हैं. महिला-पुरुष मतदाता अनुपात 931 महिलाओं प्रति 1000 पुरुष है. इसके अलावा यहां कुछ तीसरे लिंग के मतदाता भी हैं. क्षेत्र की साक्षरता दर लगभग 55.46% है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पिछली चुनावी लड़ाइयों का इतिहास

इस सीट पर पहले भी राजनीतिक दलों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा रही है. 2015 में नौशाद आलम (जेडीयू) ने जीत हासिल की, जबकि 2010 में उन्होंने एलजेपी के टिकट पर जीत दर्ज की थी. 2000 और 2005 में मिथिलेश प्रसाद यादव (RJD) ने यहां अच्छी जीत हासिल की थी. इस तरह ठाकुरगंज की राजनीति में समय-समय पर दलों का रुख और मतदाताओं की पसंद बदलती रही है. 

इसे भी पढ़ें: Kochadhaman Vidhan Sabha Chunav 2025: चुनाव से पहले कोचाधामन में हलचल, जब राजनीति बदली, जनता ने विकास को चुना!

 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel