RJD New Team: बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपनी टीम को नया रूप देना शुरू कर दिया है. पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए विभिन्न प्रकोष्ठों के लिए नए अध्यक्षों की घोषणा की है.
किसे क्या जिम्मेदारी
औरंगाबाद से सांसद और लोकसभा में राजद संसदीय दल के नेता अभय कुशवाहा को युवा प्रकोष्ठ का प्रमुख नियुक्त किया गया है. वहीं, किसान प्रकोष्ठ की कमान बक्सर के सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र सुधाकर सिंह को सौंपी गई है.
महिला प्रकोष्ठ का नेतृत्व पूर्व मंत्री कांति सिंह को सौंपा गया है, जो पहले भी इस भूमिका में रही हैं. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ज़िम्मेदारी वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अली अशरफ फातमी को दी गई है.
अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ का नेतृत्व अब वरिष्ठ नेता शिवचंद्र राम करेंगे. इसके अलावा छात्र प्रकोष्ठ की बागडोर नवल किशोर के हाथों में रहेगी.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
विस्तार करने में जुटी राजद
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव द्वारा ये नियुक्तियां 23 जुलाई को की गईं, जिनकी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता चितरंजन गगन ने शनिवार को सार्वजनिक की. राज्य में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाला है और राजद सत्ता में वापसी के लिए संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में जुटी है. तेजस्वी यादव पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में सामने हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 16 जिलों में ऑरेंज और 22 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी