24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chirag Paswan: ‘एक भी विधायक नहीं, किस बात का अफसोस’, चिराग पासवान पर रोहिणी आचार्या का तंज

Chirag Paswan: राजद नेता रोहिणी आचार्या ने लोजपा (रा) नेता चिराग पासवान के कानून व्यवस्था पर दिए बयान पर तीखा तंज कसा है. चिराग ने बिहार सरकार को समर्थन देने पर अफसोस जताया था, जिस पर रोहिणी और तेजस्वी यादव दोनों ने उनकी राजनीतिक स्थिति पर सवाल उठाए हैं.

Chirag Paswan: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने लोजपा (रा) चीफ और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. चिराग ने बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर असंतोष प्रकट किया था. उन्होंने यह भी कहा था कि उनको इस बात का अफसोस है कि वे ऐसी सरकार को समर्थन दे रहे हैं, जिसके प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान हैं.

कसा जोरदार तंज

चिराग की ओर से अफसोस जताए जाने पर रोहिणी आचार्या ने जोरदार तंज कसा है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान को किस बात का अफसोस है, जबकि उनका एक भी विधायक नहीं है. राजद अध्यक्ष लालू यादव की पुत्री और सारण से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी रोहिणी ने सोशल नेटवर्किंग साइट X पर रविवार को लिखा, “अच्छी मसखरी कर लेते हैं चिराग जी .. जीजा – जमाई आयोग के संरक्षण – कर्ता चिराग पासवान जी की पार्टी का बिहार में एक भी विधायक नहीं है, फिर भी चिराग पासवान जी बिहार की सरकार को अपने द्वारा दिए जा रहे समर्थन पर अफसोस जता रहे हैं.”

क्या बोले तेजस्वी यादव

इससे पहले बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी चिराग के बयान को लेकर कहा था कि बिहार में अपराधी विजय और सम्राट हो चुके हैं. लॉ एंड ऑर्डर का क्रिमिनल डिसऑर्डर हो चुका है और चिराग पासवान भी सरकार के ही अंग हैं, जो मुद्दा उठा रहे हैं.

उन्होंने चिराग पासवान पर हमला बोलते हुए कहा कि चिराग केंद्रीय मंत्री हैं, उनके पांच-पांच एमपी हैं. चिराग ये दिखा रहे हैं कि वो कितने कमजोर हो चुके हैं. अगर उन्हें लगता है कि बिहार में अपराध बढ़ गया है, महिलाओं का अपमान हो रहा है, दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं, तो उस गठबंधन में क्यों हैं?

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: बिहार के 18 जिलों में आंधी-तूफान चलने के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

क्या बोले थे चिराग

चिराग पासवान ने शनिवार को प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा था कि मुझे इस बात का दुख होता है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां पर अपराध पूरी तरह से बेलगाम हो चुका है. इस पर नियंत्रण पाना जरूरी है. उन्होंने कहा था कि प्रशासन अपराधियों के सामने नतमस्तक है.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel