Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी और विपक्षी गठबंधन में शामिल दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है. महागठबंधन में शामिल राजद से कांग्रेस, VIP और सीपीआई ज्यादा सीटों की मांग कर रही है. मुकेश सहनी ने पहले ही 60 सीट और डिप्टी सीएम का पद मांग लिया था. इसे लेकर राजद की तीखी प्रतिक्रिया आई थी. बुधवार को महागठबंधन की हुई बैठक में जब मुकेश सहनी नहीं पहुंचे तो कहा जाने लगा कि क्या वो एनडीए के साथ जा सकते हैं.
संतोष मांझी ने क्या बताया
बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. हम पार्टी एनडीए गठबंधन का हिस्सा है. गठबंधन में आधिकारिक तौर पर सीट शेयरिंग को लेकर कोई बात नहीं हुई है. इससे संबंधित कोई भी फैसला लिया जाएगा तो आप सभी को सूचित किया जाएगा.
दूसरे दलों के एनडीए में शामिल होने की संभावना पर उन्होंने कहा कि एनडीए में कोई दल अगर आना चाहता है, तो हम उसका स्वागत करेंगे. फिलहाल किसी दल के हमारे गठबंधन में शामिल होने की कोई सूचना नहीं है.
महागठबंधन की अहम बैठक में मुकेश सहनी के शामिल नहीं होने पर संतोष सुमन ने कहा कि यह महागठबंधन कभी कोई महागठबंधन रहा ही नहीं है. यहां कुछ भी निश्चित नहीं होता है. लोग आते-जाते रहते हैं.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
एनडीए ही मुकेश सहनी के समाज का भला कर सकता है- संतोष कुमार सुमन
संतोष सुमन ने कहा कि मुकेश सहनी के नेतृत्व वाले निषाद समुदाय की भलाई केवल एनडीए ही कर सकता है. उन्होंने दावा किया कि यह समाज अब एनडीए की विकास की सोच के साथ हमेशा खड़ा रहा है इसलिए मुकेश सहनी को भी उसी दिशा में आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब सहनी का महागठबंधन से मोहभंग हो चुका है. उनका समुदाय एनडीए के एजेंडे के करीब है. ऐसे में अगर मुकेश सहनी लौटना चाहें तो उनका स्वागत है.
इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, पीके की पार्टी में शामिल हुए सुधीर शर्मा