23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Simri Bakhtiyarpur Vidhan Sabha Chunav 2025: मुकेश सहनी के महागठबंधन में शामिल होते ही बदले हालात, मौजूद विधायक का कटेगा टिकट!

Simri Bakhtiyarpur Vidhan Sabha Chunav 2025: 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में सिमरी बख्तियारपुर सीट पर RJD के युसुफ सलाहुद्दीन ने VIP चीफ मुकेश सहनी को हराया था. हालांकि अब सहनी के महागठबंधन में शामिल होने पर सलाहुद्दीन का टिकट कट सकता है.

Simri Bakhtiyarpur Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की दस्तक के साथ ही सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर सियासी तापमान लगातार चढ़ता जा रहा है. चुनावी तैयारी, प्रशासनिक समीक्षा और दलों की जमीनी हलचलें तेज हो चुकी हैं. खासकर VIP प्रमुख मुकेश सहनी के महागठबंधन (INDIA गठबंधन) में शामिल होने के बाद यहां का मुकाबला पूरी तरह से नया रूप ले चुका है. 

2020 में कांटे का मुकाबला था

2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में सिमरी बख्तियारपुर सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार युसुफ सलाहुद्दीन ने VIP के मुकेश सहनी को मात्र 1,759 वोटों से हराया था. इस चुनाव में RJD के युसुफ सलाहुद्दीन को 75,684 वोट मिला था. वहीं, NDA के उम्मीदवार के तौर पर मुकेश सहनी 73,925 वोट के साथ दूसरे नंबर पर थे. 

VIP अब महागठबंधन में

मुकेश सहनी ने 2023 में NDA (BJP गठबंधन) से नाता तोड़कर महागठबंधन (RJD + कांग्रेस + VIP + वाम) का दामन थाम लिया. ऐसे में उम्मीद लगाया जा रहा है कि इस बार यह सीट VIP के खाते में जा सकती है और वर्तमान विधायक का टिकट कट सकता है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 VIP और JDU के बीच हो सकता है मुख्य मुकाबला 

राजनीति के जानकार बता रहे हैं कि अगर यह सीट VIP के खाते में जाती है तो NDA की तरफ से जेडीयू इस सीट पर दावेदारी कर सकती है. क्योंकि 2005 से लेकर 2015 तक लगातार इस सीट को जीत चुकी है. 2005 में JDU के दिनेश चंद्र यादव ने सिमरी बख्तियारपुर सीट जीतकर पहली बार JDU की पकड़ बनाई. इसके बाद 2010 JDU की तरफ से डॉ. अरुण कुमार यादव ने यह सीट जीता. इसके बाद 2015 में पुनः दिनेश चंद्र यादव (JDU) ने इस सीट पर कब्जा बनाए रखा था.  

इसे भी पढ़ें: Saharsa Vidhan Sabha Chunav 2025: बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली हार गई थी चुनाव, BJP के पूर्व विधायक ने दी थी शिकस्त

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel