24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Elections 2025: महुआ नहीं बिहार की इस सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप, इंटरव्यू में किया ऐलान

Bihar Elections 2025: निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में तेज प्रताप यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव में सीट बदलने की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि वह फिलहाल इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. वह हसनपुर से विधायक हैं और यहीं पर फोकस कर रहे हैं.

Bihar Elections 2025: राष्ट्रीय जनता दल से 6 साल के लिए निकाले जाने के बाद अब तेज प्रताप यादव खुद चुनाव की तैयारियों में जुट गए है. एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि फिलहाल उनका फोकस समस्तीपुर जिले की हसनपुर सीट पर ही  है, जहां से वह वर्तमान में विधायक हैं. बता दें कि तेज प्रताप पहली बार 2015 में वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से विधायक बने थे. लेकिन 2020 के चुनाव में लालू यादव ने उनका सीट बदल दिया था और उन्हें हसनपुर से चुनाव लड़ाया था. वहीं,  कुछ महीने पहले, तेज प्रतार ने महुआ पर दावा ठोका था, जिसे लेकर आरजेडी में सियासी ड्रामा देखने के लिए मिला था. 

पार्टी से निकालने के मतलब ये नहीं कि…तेज प्रताप 

निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में  तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह हसनपुर से विधायक हैं. आने वाले दिनों में वह क्षेत्र का दौरा करेंगे, जनता के बीच जाएंगे, जनता दरबार के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निपटारा करेंगे. वह 6 साल के लिए संगठन से बाहर किए गए हैं, इसका मतलब यह नहीं कि घर में कैद हो जाएं. वह अपने तरीके से यात्रा करेंगे और जनता के लिए काम करेंगे. वहीं, महुआ को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि फिलहाल वह कही नहीं जा रहे हैं. ऐसे में महुआ के विधायक डॉक्टर मुकेश रौशन को भी राहत मिली होगी. 

तेज प्रताप ने सीट बदलने से किया इंकार 

तेज प्रताप ने आगामी विधानसभा चुनाव में सीट बदलने की बात से इनकार करते हुए कहा कि फिलहाल इस पर ध्यान नहीं दिया गया है. वह हसनपुर से विधायक हैं और यहीं पर फोकस कर रहे हैं. अभी सीट बदलने की कोई बात नहीं है. अगर कुछ होगा तो वह भविष्य में इसकी जानकारी देंगे. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पार्टी और परिवार से बेदखल किए गए हैं तेज प्रताप 

बता दें कि मई के आखिरी हफ्ते में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया था कि वे पिछले 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिश्ते में हैं. तेज प्रताप ने जो पोस्ट शेयर किया था उसमें वह अनुष्का यादव के साथ मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे थे. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल होने  के बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से 6 साल के लिए बेदखल कर दिया था.  

इसे भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025: बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस सांसद का दावा, राजद के फार्मूले पर नहीं लड़ेगी पार्टी

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel