Bihar Elections 2025: राष्ट्रीय जनता दल से 6 साल के लिए निकाले जाने के बाद अब तेज प्रताप यादव खुद चुनाव की तैयारियों में जुट गए है. एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि फिलहाल उनका फोकस समस्तीपुर जिले की हसनपुर सीट पर ही है, जहां से वह वर्तमान में विधायक हैं. बता दें कि तेज प्रताप पहली बार 2015 में वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से विधायक बने थे. लेकिन 2020 के चुनाव में लालू यादव ने उनका सीट बदल दिया था और उन्हें हसनपुर से चुनाव लड़ाया था. वहीं, कुछ महीने पहले, तेज प्रतार ने महुआ पर दावा ठोका था, जिसे लेकर आरजेडी में सियासी ड्रामा देखने के लिए मिला था.
पार्टी से निकालने के मतलब ये नहीं कि…तेज प्रताप
निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह हसनपुर से विधायक हैं. आने वाले दिनों में वह क्षेत्र का दौरा करेंगे, जनता के बीच जाएंगे, जनता दरबार के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निपटारा करेंगे. वह 6 साल के लिए संगठन से बाहर किए गए हैं, इसका मतलब यह नहीं कि घर में कैद हो जाएं. वह अपने तरीके से यात्रा करेंगे और जनता के लिए काम करेंगे. वहीं, महुआ को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि फिलहाल वह कही नहीं जा रहे हैं. ऐसे में महुआ के विधायक डॉक्टर मुकेश रौशन को भी राहत मिली होगी.
तेज प्रताप ने सीट बदलने से किया इंकार
तेज प्रताप ने आगामी विधानसभा चुनाव में सीट बदलने की बात से इनकार करते हुए कहा कि फिलहाल इस पर ध्यान नहीं दिया गया है. वह हसनपुर से विधायक हैं और यहीं पर फोकस कर रहे हैं. अभी सीट बदलने की कोई बात नहीं है. अगर कुछ होगा तो वह भविष्य में इसकी जानकारी देंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पार्टी और परिवार से बेदखल किए गए हैं तेज प्रताप
बता दें कि मई के आखिरी हफ्ते में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया था कि वे पिछले 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिश्ते में हैं. तेज प्रताप ने जो पोस्ट शेयर किया था उसमें वह अनुष्का यादव के साथ मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे थे. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल होने के बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से 6 साल के लिए बेदखल कर दिया था.