24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar CM: सम्राट चौधरी या विजय सिन्हा नहीं, बीजेपी इस नेता को बनाएगी सीएम, तेजस्वी यादव का बड़ा दावा

Bihar CM: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि भाजपा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी या विजय सिन्हा नहीं, बल्कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाएगी. इस बयान से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.

Bihar CM: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है सभी राजनीतिक दलों के बीच माइंडगेम और सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. विपक्षी महागठबंधन के नेता और आरजेडी विधायक तेजस्वी यादव ने एक बड़ा दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी या विजय कुमार सिन्हा को नहीं, बल्कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाएगी.

क्या बोले तेजस्वी

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें भरोसेमंद सूत्रों से जानकारी मिली है कि भाजपा की रणनीति मंगल पांडेय को आगे लाने की है. उन्होंने मंगल पांडेय को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का शिष्य बताते हुए कहा कि भाजपा अंतिम समय में उन्हें सामने लाकर सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को किनारे कर देगी. तेजस्वी ने इसे भाजपा की लीक हुई योजना बताया और कहा कि एनडीए के अंदर भ्रम की स्थिति है, जहां सहयोगी नेता सच्चाई से अंजान हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सियासी फिजाओं में हलचल तेज

अभी तक भाजपा और एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही चुनाव में चेहरा बताया गया है, लेकिन तेजस्वी के इस बयान से सियासी हलकों में हलचल मच गई है. उनका कहना है कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सिर्फ प्रतीकात्मक चेहरे हैं, असल निर्णय भाजपा नेतृत्व के पास है.

इससे पहले, हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा सत्र के दौरान तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी के बीच तीखी बहस भी हुई थी. मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर तेजस्वी के बयान पर सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया दी थी और उन्हें अपराधी का बेटा कहकर हमला किया था. इस बयान के बाद आरजेडी नेताओं ने सम्राट के संस्कार पर सवाल उठाए और याद दिलाया कि उन्हें राजनीति में लाने वाले लालू प्रसाद यादव ही थे.

इसे भी पढ़ें: बिहार के दक्षिणी जिलों में ऑरेंज और उत्तरी जिलों में येलो अलर्ट, IMD ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel