Bihar Chunav: बिहार में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. पार्टियां वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए जुट गई है. इसी कड़ी में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अपना कैंपेन सॉन्ग लॉन्च कर दिया है. इस सॉन्ग की टैगलाइन है ‘तेजस्वी अबकी अईहें गे, रौशन सबेरा लईहें गे.’ साथ ही इसमें उन्हें बिहार का बेटा बताया गया है और कई सारे वादों को पूरा करने की बात कही गई है.
5 मिनट 43 सेकंड का है कैंपेन सॉन्ग
राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से जारी किया गया कैंपेन सॉन्ग करीब पांच मिनट 43 सेकंड का है. इस सॉन्ग की शुरुआत ग्रामीण क्षेत्र के खूबसूरत नजारे के साथ होती है. सॉन्ग के बोल में तेजस्वी यादव का जिक्र किया गया है और उन्हें नेता नहीं बल्कि बिहार का बेटा बताया गया है. यह मगही भाषा में तैयार गीत है. तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका वीडियो शेयर किया है, जिसमें लिखा है, “रौशन सवेरा लईहें गे.”
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
लगातार बैठक कर रहे हैं तेजस्वी
बता दें कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तेजस्वी लगातार बैठक कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में छात्र-युवा संसद में हिस्सा लिया था. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर कार्यक्रम की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “आज छात्र-युवा संसद में उमड़े युवाओं के लिए ढेर सारा प्यार और आभार. बिहार के युवा अब वह सत्ता के फैसले का इंतजार नहीं करेगा, बल्कि अब सत्ता का फैसला करेगा. बिहारी युवा मिट्टी के नहीं, हौसलों और हिम्मत के बने हैं.