24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: ‘मौका मिला तो वन विभाग की मिट्टी से मॉल बनावा रहे थे’, नितिन नबीन का तेजस्वी पर हमला

Bihar: तेजस्वी यादव के पिछले दिनों बिहार के युवाओं से 20 महिने के लिए सत्ता मांगा था उन्होंने कहा था कि आपने नीतीश कुमार को 20 साल दिया मुझे 20 महीना दीजिए. उनकी इस मांग पर अब बिहार के सड़क निर्माण मंत्री नितिन नबीन ने निशाना साधा है.

Bihar: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव का भले ही अभी शंखनाद न हुआ हो, लेकिन नेता अभी से चुनावी मोड में नजर आ रहे है. पक्ष-विपक्ष लगातार एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के सड़क निर्माण मंत्री नितिन नबीन ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है.   

दो बार मंत्री रहे क्या किया? नितिन नबीन 

नितिन नबीन ने  तेजस्वी के बिहार की जनता से 20 महीने का समय मांगने के मुद्दे पर कहा कि जब उनको 20 महीने का समय मिला था तो क्या किया था? दो-दो बार मौका मिला. साल-साल भर मंत्री रहे और चार-चार विभाग रखे हुए थे. क्या उन्होंने कभी एक भी विभाग की सुध ली? क्या एक भी विभाग की योजनाओं की समीक्षा की?

वन विभाग की जमीन से मॉल बना रहे थे 

नितिन नबीन ने आगे कहा कि राजद को जब सरकार चलाने का मौका मिला तो वन विभाग की जमीन से मिट्टी निकालकर मॉल बना रहे थे. जब मौका मिला तो लैंड फॉर जॉब घोटाला किया. जब युवाओं को नौकरी देने के नाम पर जमीन लिखवा ली, तब चिंता नहीं हुई. अब कौन सा रोजगार देंगे? अब कौन सा वादा करेंगे कि गरीब का आशियाना बनाएंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

तेजस्वी ने मांगा था 20 महिना 

बता दें कि तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों कहा था कि आप लोगों ने नीतीश कुमार की सरकार को 20 साल दिया, अब मुझे 20 महीने देकर देखिए. अगर राजद की सरकार आई तो युवा आयोग बनेगा और 100 प्रतिशत डोमिसाइल नीति लागू होगी. साथ ही परीक्षा शुल्क भी माफ होगा. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections: ‘वह एक बार में 700 बूथ लूटता था’, BJP सांसद ने सुनाई शहाबुद्दीन के आतंक की कहानी

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel