23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Kisan Yojana: 2 अगस्त को जारी होगी पीएम किसान की 20वीं किस्त! जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट

PM Kisan Yojana 20th Installment: देशभर के किसान 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' योजना के तहत अगली यानी 20वीं किस्त की राशि का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस किस्त के तहत किसानों को 2-2 हजार रुपये की राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है. कई मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आगामी वाराणसी दौरे के दौरान 20वीं किस्त का ऐलान कर सकते हैं.

PM Kisan Yojana 20th Installment: देशभर के किसान ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ (PM-KISAN) योजना के तहत अगली किस्त की राशि का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह योजना साल 2019 में  शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचाना है. फिलहाल किसान 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से अब तक इसकी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है.

किसानों को उम्मीद थी कि यह किस्त जून के अंत तक उनके खाते में आ जाएगी, लेकिन जून गुजर चुका है और जुलाई भी खत्म होने को है. बावजूद इसके, अब तक उनके बैंक खातों में राशि नहीं पहुंची है. ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर किसानों को राशि कब मिलेगी?

क्या है PM Kisan Yojana?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की शुरुआत 1 फरवरी 2019 को की गई थी. इसका उद्देश्य देशभर के छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6000 रुपये की वित्तीय मदद दी जाती है. यह राशि तीन किस्तों में हर चार महीने पर बैंक खातों में भेजी जाती है.

कब आएगी 20वीं किस्त?

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की 20वीं किस्त का एलान 2 अगस्त को हो सकता है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे, इस दौरान वे उत्तर प्रदेश को करीब 1 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि इसी बड़े कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी किसानों की लंबे समय से चल रही प्रतीक्षा को समाप्त करते हुए 20वीं किस्त जारी कर सकते हैं.

किस्त की राशि न अटके इसलिए ये 3 काम जरूर कर लें

आधार लिंकिंग: चेक करें कि आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक हो. इसके लिए आप नजदीकी बैंक शाखा में जाकर यह प्रोसेस पूरी कर सकते हैं. 

e-KYC: पीएम किसान योजना की किस्त प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी कराना बेहद जरूरी है. यदि आपने यह नहीं कराई है, तो आपकी किस्त अटक सकती है. ई-केवाईसी आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट (pmkisan.gov.in), मोबाइल ऐप या पास के किसी सीएससी केंद्र से करवा सकते हैं.

भू-सत्यापन: योजना के लाभ के लिए भूमि सत्यापन (लैंड वेरिफिकेशन) कराना भी जरूरी होता है. यदि आपने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो आप किस्त का लाभ नहीं उठा पाएंगे. इसलिए यह काम समय रहते जरूर कर लें.

यह भी पढ़ें: Bima Sakhi Yojana 2025: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे ₹7000, आवेदन प्रक्रिया शुरू

यह भी पढ़े: Gold Rate Fall : सोने की कीमत में बड़ी गिरावट, जल्दी बनाएं खरीदने का प्लान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel