23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Kisan Yojana 20th Installment: पीएम मोदी ने करोड़ो किसानों के खाते में भेज दिए 20वीं किस्त के 2000 रुपये, ऐसे चेक करें पैसे आए या नहीं

PM Kisan Yojana Released: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त किसानों के खातों में भेज दी है. इस चरण में देशभर के लगभग 9.7 करोड़ किसानों को ₹2000 की आर्थिक मदद मिली है. जानिए कैसे आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं.

PM Kisan Yojana 20th Installment: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त किसानों के खातों में भेज दी है. इस चरण में देशभर के लगभग 9.7 करोड़ किसानों को ₹2000 की आर्थिक मदद मिली है. यह सहायता हर चार महीने में किसानों को दी जाती है, ताकि वे कृषि से जुड़ी अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकें. यदि आपने इस योजना के लिए पंजीकरण कराया है, तो आप यह जान सकते हैं कि आपका नाम लाभार्थियों की सूची में है या नहीं और आपकी किस्त की स्थिति क्या है. पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से कुल ₹22,500 करोड़ की राशि किसानों के खातों में भेजी.

क्या है PM Kisan Yojana?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN Yojan) की शुरुआत 1 फरवरी 2019 को की गई थी. इसका उद्देश्य देशभर के छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6000 रुपये की वित्तीय मदद दी जाती है. यह राशि तीन किस्तों में हर चार महीने पर बैंक खातों में भेजी जाती है.

किन किसानों को नहीं मिलेगी 20वीं किस्त के पैसे? (Which farmers will not get the PM Kisan Yojana 20th Installment?)

इस बार कुछ किसानों को पीएम किसान योजना की किस्त अटक सकती है, ऐसा इसलिए क्योंकि इस योजना के तहत मिलने वाली राशि पाने के लिए किसानों को कुछ प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है, अगर ये प्रक्रिया अधूरी रह गई तो किस्त की राशि नहीं मिल पाएगी. अगर जिन किसानों ने ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं कराया होगा है या फिर अपना बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया होगा, तो भुगतान में देरी हो सकती है.

योजना के लाभ के लिए भूमि सत्यापन (लैंड वेरिफिकेशन) कराना भी जरूरी होता है. अगर जिन किसानों ने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की होगी तो उनको इन योजना के तहत मिलने वाली राशि का लाभ नहीं मिल पाएगा. इसलिए समय रहते यह सारी चीजें जरूर चेक कर लें.

ऐसे चेक करें खाते में पैसे आए या नहीं (How to check money has come in account or not)

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें.
  • वहां दिए गए Farmers Corner सेक्शन में जाएं.
  • अब Beneficiary Status या Know Your Status विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपना आधार नंबर, बैंक खाता नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • कैप्चा कोड भरें और OTP के माध्यम से वेरिफिकेशन करें.
  • “Get Data” पर क्लिक करें.
  • अगर स्क्रीन पर Payment Success दिखाई दे, तो इसका मतलब है कि पैसा आपके खाते में आ चुका है.
  • अगर e-KYC अधूरी, बैंक जानकारी गलत, या आधार लिंक नहीं है, तो वही कारण स्क्रीन पर दिख जाएगा.

पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त न मिलने पर क्या करें?(What to do if you do not receive PM Kisan Yojana 20th Installment)

अगर पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त आपके खाते में नहीं आई है, तो सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. वहां पर ‘Farmers Corner’ सेक्शन में ‘Beneficiary Status’ विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद आप आधार नंबर, मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके अपनी स्थिति देख सकते हैं.

यदि रजिस्ट्रेशन नंबर मालूम नहीं है, तो ‘Know Your Registration Number’ विकल्प पर क्लिक कर आधार या मोबाइल नंबर की मदद से इसे प्राप्त किया जा सकता है. फिर कैप्चा कोड और OTP डालें और किस्त की स्थिति चेक करें. इससे आपको यह पता चलेगा कि आखिर पैसे क्यों नहीं आए, संभव है कि आपका eKYC अधूरा हो या बैंक अकाउंट से जुड़ी कोई गलती हो.

पीएम किसान योजना की हेल्पलाइन पर बात करें (PM Kisan Yojna Helpline Number)

अगर स्टेटस चेक करने के बाद भी आपकी समस्या का समाधान नहीं होता है, तो आप पीएम किसान योजना की हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए आप टोल-फ्री नंबर 155261 या 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं. ये हेल्पलाइन नंबर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक एक्टिव रहते हैं.

ईमेल आईडी पर शिकायत करें (Complain over Email id)

अगर आपके आधार नंबर में गलती, बैंक खाता संबंधी समस्या या eKYC अपडेट न होने जैसी परेशानी है, तो आप अपनी शिकायत ईमेल के जरिए भेज सकते हैं. इसके लिए आप [email protected] पर मेल कर सकते हैं. इसके अलावा, आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर भी सहायता ले सकते हैं. वहां आपको दस्तावेज सुधारने और eKYC अपडेट कराने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें: 8th Pay Commission : 8वें वेतन आयोग को लेकर आई बड़ी खबर, केंद्रीय कर्मचारी जान लें ये जरूरी बात

यह भी पढ़ें: बुढ़ापे का सबसे बड़ा सहारा है ये सरकारी स्कीम, 8 करोड़ भारतीयों की बनी पहली पसंद, ऐसे करें ऑनलाइन एनरोल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel