24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSC 70th Notification: बीपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी, जानें कब तक भर सकेंगे फॉर्म

BPSC CCE 70th Exam Notification: बीपीएससी 70वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के नोटिफिकेशन अगले महीने यानी सितंबर में जारी कर सकता है. खबरों की मानें तो आयोग अभी कई विभागों से आवेदन के आने का इंतजार कर रहा है.

BPSC 70th Notification: बीपीएससी परीक्षा की तैयारी लाखों लोग हर साल करते हैं. अब इस साल आयोजित होने जा रही है 70वीं बीपीएससी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के नोटिफिकेशन का इंतजार भी छात्रों को है. खबरों के अनुसार फिलहाल आयोग को 250 रिक्तियां प्राप्त हुई हैं. अन्य विभागों से आवेदन आने का इंतजान है. इसके बाद रिक्तियों में बढ़ोतरी की संभावना है.

कब होगी बीपीएससी पीटी परीक्षा का आयोजन ?

आयोग के कैलेंडर के अनुसार 30 सितंबर को पीटी का आयोजन होना था पर अभी तक विज्ञापन ही नहीं आने से इसमें विलंब होने की संभावना है.

BPSC Age Limit: बिहार में बीडीओ और डीएसपी बनने के लिए होनी चाहिए इतनी उम्र, इन्हें मिलती है छूट

बीपीएससी परीक्षा की डेट हो सकती है एक्सटेंट

फिलहाल 70वीं बीपीएससी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा जारी नहीं की गई है. पीटी परीक्षा के लिए लगभग महीने भर का समय है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा की डेट अक्टूबर तक जा सकती है, क्योंकि आवेदन के लिए कम से कम एक महीने का समय मिलेगा.

BPSC 70th Notification: एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

आवेदकों के पास UGC द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

BPSC 70th Notification: आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त, 2024 तक 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. OBC, SC, ST और महिला श्रेणियों के व्यक्तियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट है. छूट की अवधि आम तौर पर विशिष्ट श्रेणी के आधार पर 3 से 5 वर्ष तक भिन्न होती है.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel