26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AU UG Admission 2025: शुरू हो गई इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दाखिले की प्रक्रिया, नोट कर लें सभी जानकारी

AU UG Admission 2025: AU UG Admission 2025: यूपी में यूजी कोर्सेज के लिए मशहूर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दाखिले की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है. AU में दाखिला के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा में पास होना जरूरी है. वहीं दाखिले की प्रक्रिया और नियम का ध्यान रखना भी जरूरी है. आइए, जानते हैं डिटेल में-

AU UG Admission 2025: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और इससे संबद्ध कॉलेजों में यूजी कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया आज से यानी कि 16 जुलाई 2025 से शुरू हो गई है. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के विभिन्न यूजी कोर्सेज में दाखिला सीयूईटी यूजी कोर्स के आधार पर लिया जाता है. ऐसे छात्र जो इस वर्ष CUET UG परीक्षा में शामिल हुए थे, वे AU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

AU UG Admission 2025: रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज 

एयू में दाखिले के लिए सभी कैंडिडेट्स को दस्तावेज जमा करने होंगे. इन दस्तावेज में CUET UG एडमिट कार्ड, कक्षा 10वीं-12वीं की मार्कशीट, फोटो, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), आदि शामिल हैं. डॉक्यूमेंट्स संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट का रुख करें. 

इच्छुक कैंडिडेट्स AU की आधिकारिक वेबसाइट alldunivcuet.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

AU UG Application Fees: आवेदन शुल्क 

सभी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग निर्धारित किए हैं- 

अनारक्षित वर्ग- 300 रुपये 

ईडब्ल्यूएस वर्ग- 300 रुपये 

ओबीसी वर्ग- 300 रुपये 

एससी- 150 रुपये 

एसटी0 150 रुपये 

पीडब्ल्यूडी- 15 रुपये 

शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यमों से होगा. साथ ही शुल्क रिफंडेबल नहीं है.

AU UG Admission 2025 Steps to Apply: ऐसे करें अप्लाई 

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स AU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • होमपेज पर रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें 
  • मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें 
  • इसके बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें 
  • सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करें और शुल्क का भुगतान करें 
  • अंत में कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें

यह भी पढ़ें- क्या है IIM का BPGP कोर्स? MBA से है कितना अलग, बॉलीवुड से जुड़े लोग भी ले रहे दाखिला

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel