26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best Btech College: कम फीस, हाई प्लेसमेंट! NIT जमशेदपुर बना इंजीनियरिंग छात्रों का ड्रीम कॉलेज

Best Btech College: पूर्वी भारत के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक, NIT जमशेदपुर बेहतरीन पढ़ाई, अनुभवी फैकल्टी और शानदार प्लेसमेंट के लिए जाना जाता है. इस काॅलेज के प्लेसमेंट में देश की 100+ बड़ी कंपनियां शामिल होती हैं. ऐसे में जानें यहां की फीस और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.

Best Btech College: अगर आप इंजीनियर बनने का सपना देख रहे हैं और एक ऐसे संस्थान की तलाश में हैं जो न सिर्फ पढ़ाई में बेहतरीन हो, बल्कि प्लेसमेंट और प्रतिष्ठा के मामले में भी दमदार हो—तो नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) जमशेदपुर आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. पूर्वी भारत के प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों में शुमार यह संस्थान हर साल देशभर के हजारों मेधावी छात्रों की पहली पसंद बनता है. कम फीस, अनुभवी फैकल्टी, अत्याधुनिक लैब और शानदार इंडस्ट्री कनेक्शन इसे खास बनाते हैं.

कैसा होता है NIT जमशेदपुर का प्लेस्मेंट? (NIT Jamshedpur Placement)

एनआईटी जमशेदपुर का ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल संस्थान से पास होने वाले छात्रों के प्लेसमेंट की पूरी प्रक्रिया को संचालित करता है. यह देश की बड़ी कंपनियों और संस्थानों के साथ मिलकर छात्रों के लिए इंटर्नशिप और ट्रेनिंग प्रोग्राम भी तैयार करता है. प्लेसमेंट सेल देश की करीब 100 से अधिक कंपनियों से संपर्क में रहता है, जो कोर इंजीनियरिंग, आईटी, मैन्युफैक्चरिंग, कंसल्टेंसी, फाइनेंस, मैनेजमेंट और रिसर्च जैसे क्षेत्रों से आती हैं. सेल ग्रुप डिस्कशन, टेस्ट और इंटरव्यू के लिए जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक सुविधा भी उपलब्ध कराता है. प्लेसमेंट सीजन पूरे साल चलता है, जिसमें प्री-प्लेसमेंट टॉक से लेकर इंटरव्यू, रिजल्ट और ऑफर लेटर तक की सारी जानकारी प्लेसमेंट सेल के जरिए साझा की जाती है. इसमें ग्रेजुएट, पोस्ट-ग्रेजुएट और पीएचडी छात्रों की प्रतिनिधि कमेटी भी सक्रिय भूमिका निभाती है.

कितनी है फीस? (NIT Jamshedpur Fees)

एनआईटी जमशेदपुर में बी.ई./बी.टेक कोर्स की कुल फीस उस स्पेशलाइजेशन पर निर्भर करती है, जिसे छात्र चुनते हैं. इस कोर्स की कुल अवधि 4 वर्ष है और इसकी अनुमानित फीस 5,00,000 रुपए है. इसमें ट्यूशन फीस, रिफंडेबल और नॉन-रिफंडेबल डिपॉजिट आदि शामिल हैं. इसके अलावा हाॅस्टल की फीस 1.5 लाख रुपए सालाना है.

Note: इस लेख में दी गई जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है. फीस स्ट्रक्चर समय के साथ बदलता रहता है. प्रभात खबर किसी भी जानकारी का ठोस दावा नहीं करता है. छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि वे एडमिशन लेते समय ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक लें.

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel