Best College For Medical Courses: मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाने का सपना लेकर हर साल लाखों की संख्या में युवा नीट यूजी परीक्षा (NEET UG Exam) में बैठते हैं. पिछले दो सालों की बात करें तो करीब 22-24 लाख युवा इस परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं. हालांकि, एक बड़ी संख्या सीट की कमी और अन्य कारणों से अपना ये सपना पूरा नहीं कर पाती. ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको भारतीय सेना से जुडे़ एक ऐसे प्रतिष्ठित संस्थाने के बारे में बताएंगे जहां से पढ़ाई करके आप मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं.
Best College For Medical Courses: एआईएन गुवाहाटी से करें पढ़ाई
दरअसल, हम बात कर रहे हैं आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग (AIN Guwahati) गुवाहाटी की. नर्सिंग के क्षेत्र में यह संस्थान गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने के लिए जाना जाता है. खासतौर पर यह संस्थान सैन्यकर्मियों और पूर्व सैन्यकर्मियों के लिए स्थापित किया गया है. यहां से उम्मीदवार बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing) और एमएससी नर्सिंग (MSc Nursing) जैसे कोर्स कर सकते हैं.
AIN Guwahati Eligibility: ये हैं जरूरी शैक्षणिक योग्यता
इस कॉलेज में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवार के पास 10+2 की डिग्री होनी चाहिए वो भी पीसीबी (फिजिक्स+केमिस्ट्री + बायोलॉजी) में. कैंडिडेट्स न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए. आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 17-15 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
Best College For Medical Courses: एआईएम गुवाहाटी के लिए चयन प्रक्रिया
दिलचस्प बात ये है कि इस कॉलेज के लिए नीट यूजी स्कोर की जरूरत नहीं है. उम्मीदवारों का चयन ओएटी (OAT) परीक्षा में प्राप्त अंकों और काउंसलिंग प्रक्रिया के आधार पर किया जाता है. वहीं पीजी नर्सिंग कोर्सेज के लिए दाखिला पीजी-WAT परीक्षा के माध्यम से होता है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
यह भी पढ़ें- IIT Success Story: अधूरे सपने को पूरा करने के लिए पहुंचे IIT Delhi, Microsoft ने दिया लाखों का ऑफर