BSc Nursing Admission 2025: झारखंड कंबाइंड एंट्रेंस एग्जाम बोर्ड (JCECE Board) की तरफ से बीएससी नर्सिंग एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जून 2025 से 11 जून 2025 तक चलेगी. झारखंड में बीएससी नर्सिंग में एडमिशन (BSc Nursing Admission) के लिए आवेदन शुरू होने वाली है. इसमें एडमिशन से लेकर एग्जाम पैटर्न, सिलेबस और सेलेक्शन की पूरी प्रक्रिया यहां देख सकते हैं.
झारखंड की छात्राएं जो नर्सिंग क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है. बीएससी नर्सिंग एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जून 2025 से शुरू होकर 11 जुलाई 2025 तक चलेगी.
BSc Nursing Admission 2025 Jharkhand: कौन कर सकता है अप्लाई?
इस परीक्षा में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 12वीं कक्षा भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान (PCB) विषयों के साथ उत्तीर्ण की हो. साथ ही, उम्मीदवारों को अंग्रेजी विषय में भी पास होना अनिवार्य है. सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 45% अंक और आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) के लिए न्यूनतम 40% अंक जरूरी हैं. बीएससी नर्सिंग (बेसिक) कोर्स के लिए न्यूनतम उम्र 17 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं, बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) कोर्स के लिए GNM पास होना अनिवार्य है.
BSc Nursing Admission 2025 Exam Pattern and Syllabus यहां करें चेक
Jharkhand BSc Nursing Exam Pattern: कितने सवालों की परीक्षा?
परीक्षा 150 अंकों की होगी जिसमें भौतिकी, रसायन और जीवविज्ञान विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे. यह परीक्षा बहुविकल्पीय (MCQ) प्रारूप में होगी. प्रत्येक सही उत्तर पर एक अंक मिलेगा जबकि नकारात्मक अंकन का कोई प्रावधान नहीं है. परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे JCECEB की आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाकर मॉडल पेपर और सिलेबस की जानकारी प्राप्त करें ताकि बेहतर तैयारी कर सकें.
BSc Nursing Admission 2025 Jharkhand Notification यहां डायरेक्ट चेक करें.
BSc Nursing Admission Application: कैसे करें आवेदन?
jceceb.jharkhand.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के समय उन्हें अपना फोटो, हस्ताक्षर, 12वीं की मार्कशीट और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे. एप्लीकेशन फीस भी ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा. सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 900 रुपये और SC/ST के लिए 450 रुपये निर्धारित है.
इस परीक्षा के माध्यम से झारखंड राज्य के सरकारी और निजी नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आखिरी तारीख से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें और आगे की चयन प्रक्रिया के लिए तैयारी शुरू कर दें.
ये भी पढ़ें: NEET रिजल्ट के बाद क्या करें? Top Colleges में कटऑफ और Admission की जानकारी यहां
ये भी पढ़ें: JEE Toppers की पहली पसंद है यह काॅलेज, करोड़ों में प्लेसमेंट, देखें Admission के लिए CutOff