23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CUET UG 2025: कर रहे हैं सीयूईटी परीक्षा की तैयारी, यहां देखें सबसे ज्यादा स्कोरिंग विषय की लिस्ट

CUET UG 2025: एनटीए ने सीयूईटी यूजी परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस बार अनन्या जैन ने टॉप किया है. वहीं एनटीए ने स्कोरकार्ड और सबसे ज्यादा स्कोरिंग विषय का डाटा भी जारी किया है. ऐसे कैंडिडेट्स जो अगले साल CUET परीक्षा देने वाले हैं, वे सर्वश्रेष्ठ स्कोरिंग विषय की लिस्ट देख लें.

CUET UG 2025: देशभर के 46 केंद्रीय विश्वविद्यालय और 300 से अधिक यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए NTA की ओर से आयोजित परीक्षा CUET UG का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. इसी के साथ एनटीए ने 20 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. वहीं एनटीए ने कुछ खास आंकड़ें साझा किए हैं, जिससे पता लगाया जा सकता है CUET UG के सबसे ज्यादा स्कोरिंग विषय कौन-कौन से हैं.

CUET UG Topper: अनन्या जैन हैं इस बार की टॉपर 

इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा में कई विषयों के छात्रों ने फुल मार्क्स हासिल किए हैं. पंजाब के लुधियाना की अनन्या जैन ने CUET UG परीक्षा में टॉप किया है. उन्होंने 5 विषय में से 4 में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. एनटीए द्वारा जारी स्कोरकार्ड के मुताबिक, 17 कैंडिडेट्स ने 3 विषयों में 100 पर्सेंटाइल, 150 कैंडिडेट्स ने 2 विषयों में 100 पर्सेंटाइल और 2679 कैंडिडेट्स ने 1-1 विषय में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. वहीं कुछ ऐसे विषय हैं, जिनमें स्टूडेंट्स ने 250 अंक हासिल किए हैं. 

CUET UG Top Scoring Subjects: देखें टॉप स्कोरिंग विषय की लिस्ट 

विषय उच्चतम स्कोर
पंजाबी250
उर्दू250
बिजनेस स्टडीज250
ज्योग्राफी250
साइकोलोजी250
इंग्लिश241.96
जनरल ऐप्टीट्यूट टेस्ट203.66 
इतिहास और राजनीति विज्ञान249.60 
अकाउंट्स249.76 
बायोलॉजी249.70
केमिस्ट्री247.64 
इकोनॉमिक्स244.45
कंप्यूटर साइंस239.50 
फिजिक्स237
मैथ्स243.70

कौन हैं अनन्या जैन

अनन्या जैन (Ananya Jain CUET UG Topper) पंजाब के लुधियाना की रहने वाली हैं. उन्होंने 5 से 4 विषयों में 100 पर्सेंटाइल हासिल करके इतिहास रच दिया. अनन्या ने उन्होंने मैथ्स, अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स और बिजनेस स्टडीज में 100 परसेंटाइल मार्क्स स्कोर किए हैं. वहीं, इंग्लिश में उनके मार्क्स 99.99 परसेंटाइल हैं. कुल 1250 में से उन्होंने 1225.93 मार्क्स हासिल किए हैं. सीयूईटी यूजी परीक्षा टॉप करने के बाद वे देश की टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहती हैं. अनन्या शुरुआत से ही पढ़ने में काफी अच्छी हैं. उन्होंने 10वीं और 12वीं में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था. 

यह भी पढ़ें- AI Courses Admission: IIT से करें 11 महीने का AI कोर्स, Google-माइक्रोसॉफ्ट में जॉब पाने का मौका

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel