DU Admission 2025 in Hindi: अगर आप 12वीं के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में एडमिशन लेने की सोच रह हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. CUET UG 2025 का रिजल्ट जारी होते ही दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. यूनिवर्सिटी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि इस साल भी सभी अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन CUET UG स्कोर के आधार पर ही होगा. इस लेख में DU एडमिशन 2025 से जुड़ी जरूरी जानकारी विस्तार से.
CUET UG रिजल्ट के बाद कैसे शुरू होगा DU में एडमिशन?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, CUET UG 2025 का रिजल्ट जुलाई 2025 के पहले सप्ताह तक आने की संभावना है. जैसे ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) CUET का स्कोरकार्ड जारी करेगी तभी दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से Common Seat Allocation System (CSAS) पोर्टल को एक्टिव किया जाएगा. इसी पोर्टल के माध्यम से छात्र अपने पसंदीदा कोर्स और कॉलेज के लिए चॉइस फिलिंग कर सकेंगे.
DU Admission 2025: क्या प्रोसेस है?
- रजिस्ट्रेशन: CUET रिजल्ट आने के बाद छात्रों को DU की वेबसाइट पर जाकर CSAS पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा.
- चॉइस फिलिंग: छात्रों को कोर्स और कॉलेज की प्राथमिकताएं भरनी होंगी.
- सीट अलॉटमेंट: मेरिट के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी.
- फीस भुगतान और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: सीट स्वीकार करने के लिए छात्र को फीस जमा करनी होगी.
DU Admission 2025 के लिए योग्यता
- उम्मीदवार ने CUET UG 2025 परीक्षा दी हो.
- 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है.
- हर कोर्स के लिए न्यूनतम स्कोर की अलग-अलग शर्तें हो सकती हैं, जिसे DU आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करता है.
DU Admission 2025 के लिए योग्यता जरूरी दस्तावेज
- CUET UG स्कोरकार्ड
- कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान पत्र (आधार कार्ड आदि).
CUET क्यों अनिवार्य है?
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 2022 से CUET (Common University Entrance Test) को अंडरग्रेजुएट एडमिशन के लिए अनिवार्य कर दिया है ताकि सभी छात्रों को समान अवसर मिल सके और मेरिट आधारित पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जा सके.
यह भी पढ़ें- CSAB NEUT Counselling 2025: इन छात्रों के लिए BTech Admissions का अंतिम मौका, फटाफट करें अप्लाई
यह भी पढ़ें- CBSE Important Notice 2025: 12वीं के बाद पढ़ाई के लिए यहां मिलेगी Scholarship, सीबीएसई ने जारी किया नोटिस