DU Admission Guide 2025: अगर आप 12वीं पास करने के बाद Delhi University में एडमिशन का सपना देख रहे हैं तो आपको CUET परीक्षा पास करनी होगी. साल 2025 में डीयू में एडमिशन प्रक्रिया थोड़ी बदली है और अब कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) के स्कोर के आधार पर दाखिला मिलेगा. यह गाइड उन छात्रों के लिए है जो जानना चाहते हैं कि CUET क्लियर करने के बाद आगे क्या करना है? कैसे कोर्स चुनें? और कब कौन-सी प्रक्रिया होती है? इसलिए यहां DU Admission Guide 2025 दी जा रही है.
CUET के बाद एडमिशन की प्रक्रिया (DU Admission Guide 2025)
- CUET रिजल्ट आने के बाद NTA की वेबसाइट से स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.
- इसके बाद, DU की आधिकारिक वेबसाइट (admission.uod.ac.in) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें.
- DU का कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल खुलेगा, जहां आपको अपनी पर्सनल डिटेल, स्कोर और कॉलेज/कोर्स की प्राथमिकता भरनी होगी.
- यूनिवर्सिटी आपकी मेरिट, स्कोर और सीट की उपलब्धता के आधार पर आपको कोर्स अलॉट करेगी.
- अगर आपको सीट अलॉट हो जाती है तो डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस भरकर एडमिशन कन्फर्म करें.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स (DU Admission Guide 2025)
- CUET स्कोरकार्ड
- 12वीं की मार्कशीट
- कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान पत्र (आधार/पैन/ड्राइविंग लाइसेंस)
मेरिट कैसे बनती है? (Delhi University Admission Guide 2025)
- हर कोर्स के लिए अलग-अलग “Best of CUET Subject Score” को देखा जाएगा.
- कुछ कोर्सों के लिए मैथ्स, इंग्लिश या कोर विषय अनिवार्य होते हैं.
- स्कोर, प्राथमिकता, सीट अवेलेबिलिटी के बाद फाइनल मेरिट.
महत्वपूर्ण तारीखें (संभावित)
- CUET UG रिजल्ट: जून 2025 अंत तक
- DU CSAS रजिस्ट्रेशन: जुलाई 2025
- सीट एलोकेशन राउंड: जुलाई-अगस्त 2025.
यह भी पढ़ें- Lucknow University Admission 2025: लखनऊ यूनिवर्सिटी का एंट्रेंस एग्जाम शेड्यूल जारी, इस दिन से परीक्षा शुरू
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कितने परसेंटेज चाहिए?
दिल्ली यूनिवर्सिटी के टाॅप काॅलेज में एडमिशन के लिए CUET स्कोर 400 से अधिक होना चाहिए. हालांकि डीयू में प्रवेश के लिए आपको अंक और मेरिट लिस्ट की जानकारी के लिए संबंधित काॅलेज की ऑफिशियल वेबसाइट करनी होगी.
यह भी पढ़ें- Agniveer Bharti 2025: अब नहीं होगा फर्जीवाड़ा, अग्निवीर भर्ती के लिए सेना ने उठाया ये बड़ा कदम