DU Admission SRCC Cut Off: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड और टॉपर्स लिस्ट देख सकते हैं. इसी के साथ विभिन्न विश्वविद्यालय ने दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बात करें दिल्ली विश्वविद्यालय की तो डीयू में एक से एक टॉप कॉलेज हैं. श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (Shri Ram College Of Commerce) दिल्ली यूनिवर्सिटी के सबसे पुराने कॉलेजों में से एक है.
SRCC NIRF Ranking 2024: देखें श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की रैंकिंग
SRCC डीयू के प्रमुख कॉलेजों में से एक है, जो मुख्य रूप से इकोनॉमिक्स और कॉमर्स की शिक्षा के लिए जाना जाता है. एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 (NIRF Ranking) के तहत, श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) ने 19वीं रैंक हासिल की है. इसी के साथ इस कॉलेज का स्कोर 64.56 है. यदि आप भी इस कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं तो कुल सीट, कोर्सेज और आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में जान लें.
DU Admission SRCC: कैसे मिलेगा दाखिला
SRCC कॉलेज में दाखिला लेने के लिए CUET UG परीक्षा देनी होगी. इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के CSAS (Common Seat Allocation System) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. 12वीं के अंक और CUET स्कोर के आधार पर दाखिला मिलता है. इसी के साथ कुछ कोर्सेज के लिए ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू भी आयोजित किए जाते हैं.
SRCC Admission: कौन-कौन से कोर्स ऑफर करता है कॉलेज
कॉमर्स में यूजी/पीजी कोर्सेज
इकोनॉमिक्स में यूजी/पीजी कोर्सेज
मैनेजमेंट में यूजी/पीजी कोर्सेज
SRCC Admission CUET UG Score: एसआरसीसी में दाखिले के लिए जरूरी कटऑफ
वर्ष 2024 के अनुसार, SRCC के बीए कोर्सेज का फर्स्ट राउंड अलॉटमेंट कटऑफ 800 में से 758 रहा था. वहीं बीकॉम डिग्री के लिए कटऑफ 800 में से 782 था. हालांकि, हर साल कटऑफ बदलते हैं. वहीं अनारक्षित और आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए अलग अलग कटऑफ निर्धारित किए जाते हैं.
CSAS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में दाखिला पाने के लिए DU के CSAS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- यहां कॉलेज और अपनी पसंदीदा कोर्स का ऑप्शन चुनें.
- आवश्यक दस्तावेज जैसे कि CUET UG स्कोरकार्ड, प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) आदि अपलोड करें
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें: यहां है दुनिया का सबसे बड़ा चौराहा, जहां पहुंचे हैं पीएम मोदी – जानें कौन सा है ये शहर