26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DU Direct Admission 2025: उम्र की बाधा नहीं, CUET का झंझट खत्म, इस कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन

DU Direct Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (DU SOL) ने 2025-26 के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बार CUET जरूरी नहीं है. आवेदन 15 सितंबर तक होंगे. UG कोर्स में रजिस्ट्रेशन फ्री है और फीस रिफंड की सुविधा भी उपलब्ध है.

DU Direct Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (DU SOL) और डिस्टेंस एंड कंटिन्यूइंग एजुकेशन विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए यूजी, एमबीए, बीलिब्स, एमलिब्स और पीजीडीएडीएलएम जैसे प्रोग्रामों में दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बार अभ्यर्थियों को इन कोर्सों में प्रवेश के लिए CUET परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है.

15 सितंबर तक करें आवेदन

दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है. इस बार यूजी कोर्स में कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ली जाएगी. वहीं, अगर कोई छात्र दाखिला लेने के बाद आवेदन की अंतिम तिथि से पहले इसे रद्द करता है, तो 500 रुपए काटकर शेष फीस वापस कर दी जाएगी.

छात्राओं और अनाथ छात्रों के लिए विशेष सुविधा

DU SOL की निदेशक प्रो. पायल मागे ने बताया कि हर कोर्स में अनाथ विद्यार्थियों के लिए दो सीटें आरक्षित की गई हैं. साथ ही प्रथम वर्ष में 8.5 सीजीपीए या उससे अधिक स्कोर करने वाली छात्राओं के लिए फीस माफी योजना भी लागू है.

विदेशी भाषाओं में प्रमाणपत्र कोर्स

ओपन लर्निंग डेवलपमेंट सेंटर के तहत 9 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में सर्टिफिकेट कोर्स भी संचालित किए जा रहे हैं. इनमें चाइनीज, जापानी, कोरियन और जर्मन जैसी भाषाएं शामिल हैं.

नर्सिंग डिप्लोमा में बदलाव

इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड एलाइड साइंसेज (IHBAS) ने पोस्ट बेसिक डिप्लोमा इन साइकियाट्रिक नर्सिंग के लिए नई तारीखें जारी की हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितंबर, पात्रों की सूची 23 सितंबर, और दस्तावेज जांच व काउंसलिंग 26 सितंबर को होगी.

Also Read: इस देश में नौकरी छूटने पर भी मिलती है सैलरी, जानिए कैसे चलता है सिस्टम

Also Read: Success Story: नक्सली इलाका बना तैयारी का अड्डा, गोलियों की गूंज के बीच क्रैक किया UPSC

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel