23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

FTII Admission 2025: डायरेक्शन और फिल्म मेकिंग कोर्स में लें एडमिशन, प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

FTII Admission 2025: फिल्म डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले राइटिंग जैसे कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों के लिए काम की खबर है. फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) की तरफ से प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ऐसे में जो छात्र इन कोर्स में आवेदन लेना चाहते हैं वो FTII की ऑफिशियल वेबसाइट- ftii.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

FTII Admission 2025: फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) की तरफ से फिल्म डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले राइटिंग जैसे कोर्स चलाए जा रहे हैं. इन कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है. FTII की ओर से प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- ftii.ac.in पर जाना होगा.

FTII की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स इन डायरेक्शन एंड स्क्रीनप्ले राइटिंग के तीन साल के कोर्स में एडमिशन होगा. इसके अलावा मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स इन स्क्रीनराइटिंग के लिए 2 साल का कोर्स होता है. इन कोर्स में एडमिशन के लिए नीचे दिए स्टेप्स से अप्लाई कर सकते हैं.

FTII Admission 2025 Application Notice: एडमिशन के लिए नोटिस जारी

FTII Admission 2025 ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • इस कोर्स में एडमिशन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- ftii.ac.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates पर क्लिक करें.
  • अब Admissions Open पर जाएं.
  • अगले पेज पर MFA in Direction & Screenplay Writing (Film Wing) पर जाना होगा.
  • संबंधित कोर्स में जाकर एडमिशन फॉर्म भरें.
  • एडमिशन एप्लीकेशन के बाद प्रिंट जरूर ले लें.

कोर्स डिटेल्स

सिनेमा और टेलीविजन में करियर बनाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए पुणे स्थित भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (Film and Television Institute of India) यानी FTII एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है. यहां से हर साल कई छात्र फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाते हैं. FTII में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक कैंडिडेट्स संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट ftii.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

FTII में मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स इन डायरेक्शन एंड स्क्रीनप्ले राइटिंग के तीन साल के कोर्स के अलावा मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स इन स्क्रीनराइटिंग जैसे दो साल के कोर्स भी कराए जाते हैं. एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को एंट्रेंस टेस्ट पास करना होता है. आवेदन की प्रक्रिया आसान है. उम्मीदवार पहले वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें. इसके बाद अपनी जानकारी भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें. आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें.

DU Miranda House CutOff 2025: कितने मार्क्स पर मिलेगा डीयू के बेस्ट कॉलेज में एडमिशन? इन Courses की कटऑफ उड़ा देगी होश!

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel