IIM Ahmedabad MBA Course: एमबीए इन दिनों काफी डिमांड वाला कोर्स बनता जा रहा है. कई संस्थान हैं जो MBA में विभिन्न तरह के कोर्स ऑफर करते हैं. एक ऐसा ही कोर्स है BPGP जोकि IIM अहमदाबाद ऑफर करता है. BPGP यानी कि ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (BPGP). आइए, जानते हैं क्या है ये कोर्स और एमबीए से कितना अलग है.
BPGP Course Kya Hai: क्या है ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम
ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (BPGP) दो साल का प्रोग्राम है. यह कोर्स ऐसे वर्किंग प्रोफेशनल के लिए बनाया गया है जो अपनी स्किल्स को और निखारना चाहते हैं. BPGP कोर्स में वर्किंग मैनेजमेंट प्रोफेशनल बनने के गुण सिखाए जाते हैं. इस कोर्स को करने के बाद स्टार्टअप आदि सेक्टर में काफी फायदा मिलता है. इस तरह से यह पुराने एमबीए कोर्स से अलग है.
IIM Ahmedabad MBA Course Eligibility: देखें योग्यता
BPGP कोर्स में वर्किंग प्रोफेशनल और एंटरप्रेन्योर दाखिला ले सकते हैं. अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 24 साल से कम नहीं होनी चाहिए. साथ में कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं ग्रेजुएशन की डिग्री के अलावा CA/CS/ICWA या समकक्ष डिग्री वाले भी अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही फुल टाइम वर्किंग एक्सपीरियंस भी होना चाहिए.
IIM Ahmedabad MBA Course Admission: इन परीक्षा के स्कोर के आधार पर मिलेगा दाखिला
IAT, CAT, GMAT, GRE में से कोई एक प्रवेश परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को आईआईएम अहमदाबाद के इस कोर्स में दाखिला मिलेगा. इनमें से किसी एक परीक्षा में पास करना जरूरी है. लिखित प्रवेश परीक्षा के साथ ही इंटरव्यू भी होगा.
IIM Ahmedabad MBA Course: कितनी है फीस?
BPGP कोर्स की फीस 20 लाख रुपये है. ये सिर्फ ट्यूशन फीस है. CAT/GMAT/GRE स्कोर से एडमिशन लेने वालों के लिए एप्लिकेशन फीस 2000 रुपये और IAT आवेदकों को 3000 रुपये का भुगतान करना होगा.
BPGP MBA Course: क्यों चर्चा में है बीपीजीपी कोर्स
दरअसल, दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने बीते वर्ष IIM Ahmedabad के इस कोर्स में दाखिला लिया था. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इसकी जानकारी दी थी. तब से लेकर आईआईएम अहमदाबाद का ये कोर्स चर्चा में है.
यह भी पढ़ें- ये हैं यूपी के टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेज, एक का तो पैकेज करोड़ों का, एडमिशन मिल गया तो लाइफ सेट