JAC Delhi Counselling 2025: संयुक्त प्रवेश समिति (JAC) दिल्ली ने काउंसलिंग 2025 के चौथे राउंड का सीट आवंटन परिणाम 8 जुलाई को जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे अब jacdelhi.admissions.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं.
कैसे करें रिजल्ट डाउनलोड?
- सबसे पहले jacdelhi.admissions.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
- होम पेज पर “Round 4 Seat Allotment Result” लिंक पर क्लिक करें.
- अपनी JEE Main आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.
- स्क्रीन पर सीट आवंटन परिणाम खुल जाएगा, उसे डाउनलोड कर सुरक्षित रखें.
डॉक्युमेंट्स में गड़बड़ी तो रद्द हो सकता है एडमिशन
जिन उम्मीदवारों को सीट मिली है, उन्हें आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना अनिवार्य है. यदि किसी भी दस्तावेज में त्रुटि पाई गई तो प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा. ऐसे अभ्यर्थियों को JAC की आगामी काउंसलिंग राउंड में पुनः शामिल होने का मौका मिल सकता है.
कितना लगेगा फीस?
जो अभ्यर्थी आवंटित सीट से संतुष्ट हैं, उन्हें 1,03,000 रुपए का प्रवेश शुल्क (Admission Fee) ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा. साथ ही, दस्तावेजों और फीस का ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा.
स्पॉट राउंड 11 जुलाई से
यदि कुछ सीटें रिक्त रहती हैं, तो स्पॉट राउंड की प्रक्रिया 11 जुलाई 2025 से शुरू होगी. रिक्त सीटों की जानकारी 10 जुलाई से उपलब्ध होगी. इच्छुक उम्मीदवारों को उस आधार पर रिपोर्ट करना होगा.
इन संस्थानों में मिलेगा दाखिला
JAC Delhi काउंसलिंग के तहत निम्नलिखित प्रमुख संस्थानों में बीटेक और बीआर्क कोर्स में प्रवेश होता है:
- दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU)
- इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT-D)
- इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर विमेन (IGDTUW)
- नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT)
Also Read: General Knowledge: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में कब तक चला सकते हैं पेट्रोल-डीजल कारें? जानिए नियम
Also Read: बरसने से पहले गरजते क्यों हैं बादल? आसमान से भयानक आवाज का सच जो आप नहीं जानते!