23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JEECUP Counselling 2025: यूपी जेईई पॉलिटेक्निक राउंड 2 के लिए च्वॉइस फिलिंग आज से शुरू, नोट करें पूरा शेड्यूल

JEECUP Counselling 2025: उत्तर प्रदेश के कॉलेज से पॉलिटेक्निक करने का मौका देखने वाले छात्र JEECUP के तहत अब दूसरे राउंड के लिए च्वॉइस फिल कर सकते हैं. कैंडिडेट्स के च्वॉइस फिल करने के बाद JEECUP सीट आवंटन रिजल्ट जारी किया जाएगा. जेईईकप मेजर इवेंट्स के डेट्स देखें-

JEECUP  Counselling 2025: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने आज, 9 जुलाई, 2025 से राउंड 2 च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने पसंद का कॉलेज और कोर्स चुन सकते हैं. इसके बाद JEECUP यूपी पॉलिटेक्निक सीट आवंटन परिणाम जारी करेगा. छात्रों को फ्रीज/फ्लोट का चयन करना होगा और आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. 

JEECUP  Counselling 2025: नोट कर लें महत्वपूर्ण डेट्स

JEECUP च्वॉइस फिलिंग करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं. जेईईकप 12 जुलाई को सीट आवंटन का रिजल्ट जारी करेगा. वहीं छात्रों को 13 से 15 जुलाई 12025 तक च्वॉइस फ्रीज करके शुल्क का भुगतान करना होगा. 

च्वॉइस फिलिंग- 9 -11 जुलाई 2025 

राउंड सीट अलॉटमेंट -12 जुलाई 2025 

ऑनलाइन फीस का भुगतान- 13-15 जुलाई 2025 

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन – 14-16 जुलाई 2025 

दूसरे राउंड की सीट वापसी- 17 जुलाई 2025 

JEECUP  Counselling 2025 Steps To Fill Choice: ऐसे फिल करें च्वॉइस 

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं 

इसके बाद जेईईकप राउंड 2 च्वॉइस फिलिंग लिंक पर क्लिक करें 

अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालें 

अब अपने पसंद का कॉलेज और कोर्स चुनें 

अपना विकल्प लॉक करें और सबमिट करें 

यह भी पढ़ें- एक दिन में लाखों की कमाई! जानें Apple COO सबीह खान की सैलरी कितनी है

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel