23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UG ADMISSION 2025: IPU में UG एडमिशन के लिए इस दिन से रजिस्ट्रेशन, फीस और कोर्स की जानकारी यहां देखें

UG ADMISSION 2025: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (IPU) में UG कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन 16 जुलाई 2025 से शुरू होगा और अंतिम तिथि 30 जुलाई है. इच्छुक छात्र CUET UG स्कोर के आधार पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क 2500 है और कोर्स में एडमिशन मेरिट के आधार पर दिया जाएगा.

UG ADMISSION 2025 in Hindi: दिल्ली स्थित गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU) में अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 16 जुलाई 2025 को शाम 4 बजे से शुरू होगी. जिन छात्रों ने CUET UG 2025 में हिस्सा लिया है तो वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ipu.ac.in और ipu.admissions.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

UG ADMISSION 2025: रजिस्ट्रेशन फीस और जरूरी तारीखें

  • रजिस्ट्रेशन फीस: 2,500 (नॉन-रिफंडेबल)
  • रजिस्ट्रेशन शुरू: 16 जुलाई 2025, शाम 4 बजे
  • आखिरी तारीख: 30 जुलाई 2025 तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन PDF जमा करनी होगी

UG ADMISSION 2025: यूनिवर्सिटी ने क्या कहा?

यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, जो सीटें NLT (National Level Test) या CET (Common Entrance Test) के जरिए भरने के बाद बच जाएंगी, उन्हें CUET UG 2025 की मेरिट के आधार पर भरा जाएगा. अगर कोई छात्र पहले से NLT या CET के जरिए किसी कोर्स में ‘एडमिट’ हो चुका है, तो उसे CUET के जरिए किसी अन्य कोर्स में सीट नहीं मिलेगी. यानी CUET के ज़रिए उन्हीं छात्रों को मौका मिलेगा जो पहले से किसी सीट पर एडमिट नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें- Government Teacher Jobs 2025: TET-CTET ही नहीं, टीचर बनने के लिए देने होते हैं ये Exams, क्या सभी States में बदल जाते हैं नियम?

IPU में CUET स्कोर से मिलने वाले UG कोर्स (2025-26)

छात्र CUET स्कोर के आधार पर इन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं:

कोर्स डिटेल
BCAबैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन
BScबेसिक साइंस कोर्स
BA-LLB / BBA-LLBलॉ इंटीग्रेटेड कोर्स
BPT/BOT/BPOफिजियोथेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी आदि
BBA और 5-वर्षीय BBA-MBA इंटीग्रेटेड प्रोग्राम
BA (JMC)जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
BHMCTहोटल मैनेजमेंट
BTech (Biotechnology)
BPharmaफार्मेसी
BSc (MIT), BSc (MLT), BASLPपैरामेडिकल कोर्स
BA पैकेजिंग टेक्नोलॉजी (4 साल)
BSc-MSc ड्यूल डिग्री (Physics, Chemistry, Maths)
BCom (Hons)
BA English (5-वर्षीय BA-MA योजना के तहत)
BA Economics (4 वर्ष)
BA Liberal Arts (History, Political Science, Sociology, Psychology आदि के साथ)

इसे भी पढ़ें- Rajasthan में RPSC से कौन सी पोस्ट मिलती है? ऐसे सच होता है Sarkari Naukri का सपना

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel