UP ITI Admission 2025: उत्तर प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट आईटीआई इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली प्रवेस परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. यूपी में आईटीआई एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ऐसे में जो कैंडिडेट्स अब तक इसके लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं वो जल्द से जल्द अप्लाई कर सकते हैं.
यूपी आईटीआई एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 मई 2025 से शुरू हुई है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 5 जून 2025 तक का समय दिया गया है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को नीचे दिए स्टेप्स से अप्लाई करना होगा.
UP ITI Admission 2025: ऐसे करें आवेदन
- यूपी आईटीआई एडमिशन में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- scvtup.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर Government and Private College ITI Admission Online Form 2025 के लिंक पर जाना होगा.
- अब मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
- आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.
UP Government and Private College ITI Admission Online Form 2025
एप्लीकेशन फीस की बात करें तो जनरल और ओबीसी वर्ग के के लिए 250 रुपये फीस है. वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये तय की गई है. फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से किया जा सकता है.
कौन कर सकता है अप्लाई?
आईटीआई की विभिन्न ब्रांचेज में एडमिशन के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय या संस्थान से 8वीं या 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है. इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए अर्थात अभ्यर्थी का जन्म दिनांक 31 जुलाई 2011 के बाद न हुआ हो. न्यूनतम आयु में किसी भी छात्र को छूट प्रदान नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें: CBSE Board Class 12th Topper 2025: यूपी में दुकानदार की बेटी बनीं टॉपर, सावी जैन को 500 में 499 मार्क्स