आयोजन. मानी पंचायत में 600 स्कूली बच्चों के बीच करायी गयी चित्रांकन प्रतियोगिता
अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर हुआ कार्यक्रम21 को घोषित होगा परिणाम, टॉपर होंगे सम्मानितफोटो -5- जैव विविधता दिवस पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल बच्चे. प्रतिनिधि, बिक्रमगंज
प्रखंड स्थित मानी ग्राम पंचायत में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के उपलक्ष्य में भव्य स्थल चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन की परिकल्पना एवं संयोजन जैव विविधता प्रबंधन समिति, मानी द्वारा किया गया था. इस प्रतियोगिता के संयोजक राकेश गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालमन में पर्यावरण संरक्षण एवं जैव विविधता के प्रति चेतना का संचार करना था. इस चित्रांकन प्रतियोगिता में पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत मानी, लक्ष्मणपुर, रमनडिहरा, केशोडीह एवं मठिया गांवों के 10 शैक्षणिक संस्थानों के 600 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का अद्भुत परिचय दिया. प्रतियोगिता के मूल्यांकन के लिए प्रत्येक विद्यालय में अध्यापकों की एक निर्णायक समिति गठित की गयी थी. तीनों वर्गों के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मानी ग्राम स्थित दुर्गा स्थान परिसर में आयोजित एक सांस्कृतिक संध्या में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा.पौधा लगा हर उत्सव का करें आगाज
मौके पर जैव विविधता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद एवं पत्रकार मृत्युंजय मानी ने कहा कि जब पर्यावरण संतुलन बिगड़ता जा रहा है, तब यह आवश्यक हो गया है कि बचपन से ही प्रकृति के प्रति अनुराग एवं उत्तरदायित्व का भाव जगाया जाये. चित्रों के माध्यम से बच्चों ने जो संदेश दिया है, वह अत्यंत मार्मिक और प्रेरणादायी है. उन्होंने यह भी बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) तक मानी पंचायत में एक विशेष पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया जायेगा, जिसके अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं सृजनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन कर जनमानस को प्रकृति के संरक्षण के लिए प्रेरित किया जायेगा. पंचायत के मुखिया लव जी गौतम ने कहा कि परिवर्तन धीरे-धीरे आता है. यदि ग्रामवासी संकल्प लें कि हर उत्सव का आरंभ पौधारोपण से होगा, तो निश्चय ही आने वाले वर्षों में हमारा गांव हरा-भरा, स्वच्छ और जैविक विविधता से परिपूर्ण होगा. इस आयोजन की सफलता में सभी विद्यालयों के शिक्षकों, स्थानीय क्लबों के पदाधिकारियों, समिति के सदस्यों तथा ग्रामीणों ने सहृदय सहयोग प्रदान किया.प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में हुई विभाजित
ग्राम्य सुषमा की छवि:
कक्षा 1 से 4 तक के बच्चों ने फूलों भरी बगिया हमारी विषय पर बाल कल्पनाशक्ति से सुसज्जित चित्र बनाये.हरित संस्कृति का संदेश :
कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियों ने जैव विविधता से समृद्ध हरा-भरा हमारा गांव विषय पर चित्रांकन किया.प्राकृतिक संतुलन का स्वरूप :
कक्षा 9 से 12 तक के प्रतिभागियों ने पर्यावरणीय विविधता को लेकर अत्यंत विचारोत्तेजक चित्र प्रस्तुत किये.इन पांच गांवों के सभी 10 विद्यालयों के प्रतिभागी हुए शामिल
उच्च माध्यमिक विद्यालय मानी, मध्य विद्यालय मानी, प्रधान पब्लिक स्कूल मानी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रमन डिहरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय केशोडीह, प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणपुर, प्राथमिक विद्यालय सोनी मठियां, ओसियन पब्लिक स्कूल रमन डिहरा, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल लक्ष्मणपुर, उर्दू प्राथमिक विद्यालय केशोडीह के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है