फोटो-माधव
-पताही में आज से शुरू होगी श्रीमद्भागवत कथा-मधौल मठ से शुरू हुई यात्रा में गूंजे जयकारे
मुजफ्फरपुर.
551 महिलाओं व किशोरियों ने कलश यात्रा निकाली. पताही में आज से शुरू होने वाली श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व इस तरह का आयोजन किया गया. श्री श्री 1008 महारुद्र यज्ञ सह श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व मधौल मठ से कथास्थल तक गाजे-बाजे के साथ यात्रा निकाली गयी. श्रद्धालुओं के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया.महिलाएं सिर पर मंत्र पूजित कलश रखकर मंगल गीत गाते हुए यज्ञस्थल तक पहुंची.विधि-विधान से पूजन करने के बाद कलश में जल भरकर यात्रा वापस हुई. अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि 551 महिलाओं व किशोरियों ने प्रतिभाग किया. कथा प्रतिदिन शाम चार बजे से रात आठ बजे तक सुनायी जायेगी. वहीं रात 9 से 12 बजे तक रासलीला होगी.
यज्ञ के मुख्य यजमान राकेश कुमार, गुड्डू ओझा हैं. आचार्य पंडित रवि पांडेय ने भी कथा सुनने की अपील की. इस अवसर पर समीर सिंह, प्रशांत, मनीष, सुनील यादव, आलोक, शांतनु, सत्यम तिवारी, विक्रमादित्य, चीकू, अविनाश पांडे, गंगेश मिश्रा, सर्वेश झा, पीके शुक्ला, दीपक ठाकुर, कुमुद रंजन, रवि रंजन, शिशिर पांडेय आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है