रामकुमार, आसनसोल . आसनसोल रेल मंडल विभिन्न स्टेशनों के प्लेटफार्म पर यात्रियों की सुविधा के लिए डिजिटल लॉकर सुविधा शुरू करने जा रही है, जिसमें यात्री अपने कीमती सामान को सुरक्षित रख सकेंगे. खासकर यात्रा के दौरान जब यात्री शहर में घूमने या कोई तीर्थ स्थान या कोई मंदिर जाना होता है, तो सामान का बोझ होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी को देखते हुए आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम ने यात्रियों की सुविधा के लिए जसीडीह, देवघर और आसनसोल में प्रथम चरण में डिजिटल लॉकर सिस्टम की शुरूआत करने की जानकारी दी है.
जसीडीह, देवघर व आसनसोल स्टेशन पर पर्यटक स्थल है, जहां दूर दराज से यात्री लोग आते हैं. वहीं यहां घूमने को लेकर उन्हें सामान रखने को लेकर काफी दिक्कत होती थी. इसे लेकर रेलवे डिजिटल लॉकर की शुरुआत करने जा रही हैं. डीआरएम ने कहा कि डिजिटल लॉकर लगाने के बाद अगर बढ़िया फीडबैक मिला तो छोटे स्टेशनों पर भी इस लगाया जायेगा. डिजिटल इंडिया के दिशा में रेलवे एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहा है. यह डिजिटल लॉकर मोबाइल से ही ऑपरेट किया जायेगा. भुगतान के बाद लाकर उपयोग के लिए उपलब्ध हो जायेंगे. इसमें यात्री क्यूआर कोड के माध्यम से सामान को रखकर लॉक किया जा सकेगा.कैसे कर सकेंगे डिजिटल लॉकर का उपयोग:
डिजिटल पैनल पर, लॉकर पर लगे डिजिटल पैनल पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें. – इसके बाद आपको मोबाइल पर एक ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) प्राप्त होगा, जिससे आप लॉ-गिन कर सकते हैं. इसके बाद नाम और इ-मेल आईडी सहित अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें.अपनी आवश्यकतानुसार लॉकर का साइज चुने.पैनल पर दिख रहे क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद कर सकेंगे ऑनलाइन भुगतान
भुगतान के बाद लॉकर उपयोग के लिए उपलब्ध हो जायेगा, और आप अपना सामान सुरक्षित रख सकते हैं, जिसे केवल आपके मोबाइल से ही खोला जा सकेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है