23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अज्ञात शव की हुई शिनाख्त, ऑटो चालक निकला मृतक

जम्होर थाना क्षेत्र के चित्रगोपी गांव स्थित आहर से बरामद हुआ था शव

शौच के दौरान पैर फिसल जाने से आहर में डूबने से मौत की आशंका

प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण.

जम्होर थाना

जम्होर थाना क्षेत्र के चित्रगोपी गांव स्थित आहर से बरामद हुआ था शव

शौच के दौरान पैर फिसल जाने से आहर में डूबने से मौत की आशंका

प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण.

जम्होर थाना क्षेत्र के चित्रगोपी गांव स्थित आहर से बरामद अज्ञात शव की रविवार को पहचान कर ली गयी. मृतक थाना क्षेत्र के ही पाठक बिगहा निवासी प्रमोद यादव के 22 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार यादव था. शनिवार को उसका शव आहर से बरामद हुआ था. मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि धनंजय ऑटो चालक था. तीन दिन पूर्व वह घर से निकला था. उस दिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई. इसके बाद परिजन इधर-उधर खोजबीन करने निकले, लेकिन, कहीं भी उसका कोई पता नहीं लगा. इस दौरान कुछ लोगों ने जम्होर पुलिस की एक अज्ञात युवक की शव बरामद किए जाने की सूचना मिली. इसके बाद परिजन थाना पहुंचे और शव की पहचान की. शव की पहचान होते ही परिजन चीत्कार उठे. इसके बाद जम्होर थाना की पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से मृतक के परिजनों में शोक है. जम्होर थानाध्यक्ष राज किशोर प्रसाद ने बताया कि शनिवार को थाना क्षेत्र के ही चित्रगोपी गांव स्थित आहर से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया था. रविवार को शव की पहचान होने के बाद दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों ने बताया कि मृतक शादीशुदा था और ऑटो चलाता था. उन्होंने संभावना जतायी है कि शौच के दौरान उसका पैर फिसल जाने से आहर में डूबने से उसकी मौत हुई है. आहर में पानी अधिक होने के कारण वह डूब गया होगा. तीन दिनों से परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन उसका कही पता नहीं चल पा रहा था. फिलहाल मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel